Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म में हद से ज्यादा बोल्ड हुए थे Shah Rukh Khan, दीपा साही के साथ जमकर दिए थे इंटीमेट सीन

    किंग ऑफ रोमांस बादशाह दिलों के राजा जैसे नाम से फैंस के बीच में फेमस Shah Rukh Khan की रोमांटिक हीरो की छवि आज भी पहले की तरह बरकरार है। किंग खान के किसी भी फिल्म में रोमांटिक एक्सप्रेशन काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन शाह रुख की एक मूवी है जिसमें उन्होंने बोल्डनेस की हदें पार कर दी थीं।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sun, 12 May 2024 04:55 PM (IST)
    Hero Image
    'माया मेमसाब' में शाह रुख खान और दीपा साही

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) 'किंग ऑफ रोमांस' के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर हैं। वह तीन दशक से ज्यादा समय से फिल्म लाइन में एक्टिव हैं। इस दौरान उन्होंने रोमांटिक मूवीज के अलावा कॉमेडी, एक्शन हर तरह की फिल्में की हैं। लेकिन किसी भी फिल्म में उनका इंटीमेट सीन नहीं है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब शाह रुख ने की थी बोल्डनेस की हदें पार

    किंग खान ने 'जब तक है जान' और 'जीरो' में किसिंग सीन दिया था, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि रोमांस के नाम पर ये शाह रुख खान का सबसे बोल्ड मूव है, तो आप गलत हैं। अपने करियर में शाह रुख खान ने एक फिल्म ऐसी की है, जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे या यूं कहें कि बोल्डनेस की हद पार कर दी थी।

    इस फिल्म में जमकर इंटीमेट हुए थे शाह रुख खान

    शाह रुख खान ने 1992 में 'दीवाना' फिल्म से डेब्यू किया था। वह पहली ही फिल्म से नोटिस में आने लगे थे, लेकिन इंडस्ट्री में एक रसूख लेवल पर पहुंचना अब भी बाकी थी। 1993 में फिल्म आई थी 'माया मेमसाब'। केतन मेहता के डायरेक्शन में बनी 'माया मेमसाब' गुस्वाव फ्लेबर्ड के नॉवेल मैडम बोवरी का अडॉप्शन थी। इस फिल्म के एक सीन में किंग खान को दीपा साही के साथ रोमांस करना था। ये किंग खान का पहला और आखिरी सीन रहा होगा, जिसमें वह इस कदर इंटीमेट हुए हों।

    खरीद लिए फिल्म के राइट्स

    स्टार बनने से पहले शाह रुख खान ने करियर में खूब एक्सपेरिमेंट किया। 'माया मेमसाब' उसी एक्सपेरिमेंट का नतीजा था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। इसके बाद किंग खान ने कॉमर्शियल फिल्मों की ओर झुकाव किया और अच्छा पैसा बनाया। इसका नतीजा ये हुआ कि वह फिल्म के राइट्स खरीद सके।

    रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत शाह रुख खान ने 'माया मेमसाब' के राइट्स खरीद लिए। बस फिर क्या था। उनकी मर्जी के बिना इस फिल्म को नहीं दिखाया जा सकता था। 

    यह भी पढ़ें: 1942 A Love Story के लिए Anil Kapoor नहीं थे विधु विनोद चोपड़ा की पहली पसंद, पहले इस सुपरस्टार को दिया था ऑफर