Intimate Scenes in Bollywood Films: बॉलीवुड फिल्मों में जब बोल्ड और इंटीमेट सींस ने लांघी सीमाएं, जमकर मचा था बवाल
Intimate Scenes in Bollywood Films बॉलीवुड में फिल्मों में इंटीमेंट सीन्स का दौर काफी पुराना हैं। आज हम आपको बॉलीवुड फिल्म को सबसे ज्यादा इंटीमेट सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने पर्दे पर आते ही बवाल मचा दिया था।
नई दिल्ली, जेएनएन।Intimate Scenes in Bollywood Films: बॉलीवुड फिल्मों में भले ही आज इंटीमेट सीन्स को दिखाना थोडा आम हो गया है। लेकिन एक वक्त था जब मेकर्स अपनी फिल्मों में इस तरह के सीन्स करने से बचते हुए नजर आते थे। लेकिन वक्त के साथ लोग और लोगों के साथ-साथ फिल्मों में भी कई बदलाव दिखने को मिले। आज हम आपको बॉलीवुड के उनके इंटीमेट सीन्स के बारे में बताना जा रहे हैं, जिन्होंने पर्दे पर आते ही सारी लाइम लाइट को लूट लिया था।
काम सूत्र: ए टेल ऑफ लव
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब भी बोल्ड और इंटीमेट सीन्स की बात होती है तो अक्सर 25 साल पहले रिलीज हुई मीरा नायर की फिल्म काम सूत्र का नाम सबसे ऊपर आता है। इस फिल्म में रेखा ने कामसूत्र समझाने वाली एक टीचर का किरदार निभाया है। इस फिल्म को लेकर उस वक्त काफी बवाल हुआ था।
मर्डर
साल, 2004 में रिलीज हुई अनुराग बसु की फिल्म मर्डर अपने दौर की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी ने कई इंटीमेट सीन्स कई हैं। फिल्म गाना भीगे होंट तेरे आज भी लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है।
जूली
नेहा धूपिया की फिल्म जूली शायद ही कोई भूल सकता है। इस फिल्म में नेहा ने एक ऐसी लड़की किरदार निभाया है, जो अपने शारीरिक शोषण के बाद कॉल गर्ल बनने का फैसला करती हैं। लेकिन कुछ वक्त बाद उसको एक व्यवसायी से प्यार हो जाता है। लेकिन वो उनको अपने काम की वजह से अपनाने में थोड़ा हिचकिचाती है। साल 2004 में रिलीज हुई इस फिल्म का निर्देशन दीपक शिवदासनी ने किया था।
माया मेमसाब
1993 में रिलीज हुई केतन मेहता की फिल्म माया मेमसाब उस दौरान अपनी कहानी को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी। इस फिल्म में शाह रुख खान और एक्ट्रेस दीपा साही ने बेहद इंटीमेट सीन दिया है। जिसमें शाह रुख खान बिल्कुल न्यूड हो जाते हैं।
आस्था: इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग
साल, 1997 में रिलीज हुई आस्था इन द प्रिजन ऑफ स्प्रिंग एक इरोटिक फिल्म है। जिसमें ओम पुरी और रेखा ने मुख्य किरदार निभाया है। दोनों ने फिल्म में काफी इंटीमेट सीन कई हैं। इस फिल्म की कहानी परिवारिक जीवन से आगे बढ़ती हुई वेश्यवति की ओर जाती है। इस फिल्म में रेखा ने मुख्य किरदार निभाया है।
जिस्म 2
बॉलीवुड की फिल्मों में इंटीमेट सीन्स की बात हो और जिस्म 2 का जिक्र ना हो तो मानो बात कुछ अधूरी है। इस फिल्म में एक्ट्रेस सनी लियोनी ने बोल्डसेन की सारी लिमिटों को तोड़ कर रख दिया था। इस फिल्म की कहानी की शुरुआत एक होटल के इंटीमेट सीन से होती है। पूजा भट्ट के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी लियोनी के अलावा रणदीप हुड्डा और अरुणोदय सिंह ने भी मुख्य किरदार निभाया है। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई जिस्म का सीक्वल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।