नई दिल्ली, जेएनएन। Shah Rukh Khan, Deepika and John Dance: शाह रुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की स्टारर फिल्म पठान को रिलीज हुए पूरे 7 दिन हो चुके हैं। वहीं सोमवार को फिल्म की स्टारकास्ट ने पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान तीनों स्टार खूब मजाक- मस्ती के मूड में भी नजर आए।
झूमे जो पठान गाने पर किया डांस
सोमवार शाम पहली बार पठान की पूरी स्टारकास्ट मीडिया से बात करती नजर आई। इतना ही नहीं तीनों ने स्टेज पर झूमे जो पठान गाने पर भी डांस किया। वीडियो में देख सकते हैं शाह रुख खान, दीपिका और जॉन पठान गाने का हुक स्टेप करते नजर आ रहे हैं। इस स्टेप को दीपिका और शाहरुख बखूबी से कर रहे हैं, लेकिन एक्टर जॉन से पठान का स्पेट नहीं हो पा रहा है, लेकिन वह पूरी कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
यूजर्स ने किए कमेंट
इस वीडियो पर यूजर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पठान का जलवा। दूसरे ने लिखा- जॉन आप एक्शन करें डांस नहीं। तीसरे ने लिखा- राजा फिर से शासन करने के लिए वापस आ गया है।
सुपर हिट हुआ ये गाना
बता दें, फिल्म पठान के दोनों ही गाने सुपरहिट साबित हुए है। पहला गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था। वहीं दूसरा गाना है 'झूमे जो पठान' सामने आया। इसे शाह रुख और दीपिका पर फिल्माया गया है। इस गाने को अरिजीत सिंह, सुकृति कक्कड़ और विशाल- शेखर ने गाया है।
पठान ने की अब तक इतने करोड़ की कमाई
25 जनवरी को रिलीज पठान ने अब तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन 600 करोड़ पार कर लिया है। वहीं भारत में इस फिल्म में 300 करोड़ क्रॉस कर लिए हैं। इस फिल्म में किंग खान ने पूरे चार साल बाद पर्दे पर वापसी की है। शाह रुख खान इस फिल्म में वह एक रॉ फील्ड एजेंट के रूप में नजर आ रहे हैं. जबकि दीपिका एक आईएसआई एजेंट रुबीना का रोल निभाई रही हैं।
यह भी पढ़ें- Pathaan: शाहरुख को लेकर दीपिका ने कही ये दिल छू लेने वाली बात, कहा- 'मैं यहां न होती अगर...'
यह भी पढ़ें- Priyanka Chopra Daughter Video: परी से कम नहीं हैं प्रियंका की बेटी मालती, पहली बार दुनिया को दिखाया चेहरा