Live Satish Kaushik Death Updates: पंचतत्व में विलीन हुए सतीश कौशिक, परिवार और सेलिब्रिटीज ने नम आंखों से दी विदाई
Satish Kaushik Age, Films, Family, Net Worth News Live Updates In Hindi: सतीश कौशिक ने 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। दोस्तों संग होली मनाने दिल्ली आए सतीश कौशिक को कार में हार्ट अटैक आ गया जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Actor Satish Kaushik Passes Away Live News Update In Hindi: सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे...। उनके दोस्त और को-एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट कर उनके निधन की खबर दी। सतीश कौशिक का एनसीआर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनका शव फिलहाल गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल में है और पोस्टमार्टम के बाद मुंबई लाया जाएगा। अशोक पंडित ने बताया कि सतीश कौशिक अपने दोस्तों के साथ होली मनाने दिल्ली आए थे, जहां उनकी तबीयत बिगड़ी। कंगना रनोट, अजय देवगन, रिचा चड्ढा, रितेश देशमुख सहित अन्य कलाकारों ने ट्वीट कर सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि दी।

हिंदी सिनेमा के गीतों को अपनी कलम से जादुई अंदाज देने वाले जावेद अख्तर ने आज कुछ ऐसा लिखा जिसे पढ़कर लोगों की आंखें से आंसू निकल रहे है। सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा- महफिलें को जगता था जो, दोस्तों को हंसता था जो। आज उसको ये क्या होगा है... शाम होते ही एक आग की चादर ओढ़े सो गया है।
सतीश कौशिक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। अब उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया गया है। उन्हें नम आंखों से विदाई दी गई है। कई कलाकार उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे थे। वहीं, कई फैंस उनके निधन से सदमे में भी नजर आए। यहां पढ़ें पूरी खबर...

हमेशा-हमेशा के लिए पंचत्तव में विलीन हुए सतीश कौशिक। सतीश बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक थे जो हमेशा लोगों को हंस्ते थे, लेकिन आज उन्होंने सबकी आंखें नम कर दी। वर्सोवा के श्मशान घाट में सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान उनके परिवार और पूरे बॉलीवुड ने उन्हें अंमित विदाई दी।

सतीश कौशिक के निधन के बाद अनुपम खेर पूरी तरह टूट गए हैं। दोनों की दोस्ती कॉलेज के जमाने से चली आ रही थी। इतना ही नहीं, दोनों एक साथ काम भी किया है। हालांकि, अब दोनों की यह दोस्ती हमेशा-हमेशा के लिए छूट गई।

सतीश कौशिक की अंतिम संस्कार की तैयारियां पूरी हो चुकी है। एक-एक हर फिल्मी सितारों ने सतीश कौशिक की अर्थी को कंधा दिया। इस दौरान सबकी आंखें नम हुई।
एम्बुलेंस में सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के पास बैठे अनुपम खेर। उन्होंने दोस्त का अंतिम समय में भी साथ नहीं छोड़ा है।
Satish Kaushik last rites
— Radio City (@radiocityindia) March 9, 2023
.
.
.#SatishKaushik #RipSatishKaushik #satishkaushiklastrites #bollywood #RadioCity pic.twitter.com/uJnKovp7xm
सतीश कौशिक को श्रद्धाजंलि देने पहुंचे फिल्म अभिनेता सलमान खान, भावुक आए नजर
Emotional #SalmanKhan Bhai arrives at Late #SatishKaushik ji house. pic.twitter.com/1Uz0ScmHll
— Legend BALLU⚡ (@LegendSKFan) March 9, 2023
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर पहुंचा उनके घर। कुछ ही देर में होगा अंतिम संस्कार। महज 66 साल की उम्र में एक्टर ने दुनिया से अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है।

आखिरी बार सतीश कौशिक के दर्शन के लिए सलमान खान भी उनके घर पहुंचे। सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर उनके आवास पहुंच गया है।
मुंबई में सतीश कौशिक के आवास पर फूलों से सजी एम्बुलेंस पहुंची। कुछ ही देर में वर्सोवा में होगा अंतिम संस्कार।
सतीश कौशिक के आखिरी दर्शन करने अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर भी पहुंचे एक्टर के घर।

अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, अल्का याग्निक और शिल्पा शेट्टी समेत कई सितारे सतीश कौशिक के आखिरी दर्शन करने उनके घर पहुंचे।
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है। चार्टर्ड फ्लाइट मुंबई लैंड कर चुकी है। अब कुछ ही देर एक्टर के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस से उनके घर ले जाया जाएगा।
सतीश कौशिक ने अपने करियर में कई पीढ़ियों के अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ काम किया। कुछ वक्त पहले जी5 पर रिलीज हुई छतरीवाली में रकुल प्रीत सिंह ने उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर किया था। दिग्गज एक्टर के निधन पर रकुल ने भावुक पोस्ट लिखी है।
सतीश कौशिक के मुंबई स्थित आवास पर कई सेलिब्रिटीज श्रद्धांजलि देने पहुंचे। वहीं, करीबी सेलेब्रिटीज भी अंतिम विदाई देने के लिए उनके आवास पर जुट रहे हैं। जावेद अख्तर, फरहान अख्तर और शिबानी डांडेकर भी अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे। बता दें, जावेद अख्तर की होली पार्टी में सतीश शामिल हुए थे। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।
सतीश कौशिक का अंतिम संस्कार अब से कुछ देर में किया जाएगा। मुंबई के वर्सोवा में उनके अंतिम दर्शन के लिए साथी कलाकार पहुंच रहे हैं। राकेश रोशन, जॉनी लीवर ने सतीश के घर जाकर श्रद्धांजलि दी।
सतीश कौशिक के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। अभिनेताओं से लेकर निर्माता और निर्देशक उनके निधन पर अफसोस जाहिर कर रहे हैं। अब रॉनी स्क्रूवाला ने सतीश कौशिक को याद करते हुए लिखा- दिल से नौजवान, हमेशा मुस्कुराते रहने वाले और दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाले, ऐसी उम्र में चले गये, जब उन्हें अभी बहुत काम करना बाकी थी। छतरीवाली पर उनके साथ काम करते समय कुछ वक्त गुजारा था।
RIP @satishkaushik2 - 🙏young at heart, always smiling while bringing so much cheer to Audiences all over - Gone at an age where he had so many more years of great work ahead of him Just spent time with him few weeks back when we all worked together on #Chatriwali pic.twitter.com/zTmiuTJnFB
— Ronnie Screwvala (@RonnieScrewvala) March 9, 2023
Kunj Bihari, kya baat thi tumhari!
— Delhi Police (@DelhiPolice) March 9, 2023
You will always remain an unforgettable 'Page'r in the Calendar.
Rest in peace, #SatishKaushik ji. pic.twitter.com/RzMy0lr7Um
Tum log Darne ka nahi..
— Manan Bhatt (@mananbhattnavy) March 9, 2023
Pappu Pager pe Aaj pehli baar koi bhari padela hai..
Rest in peace #SatishKaushik.
How can one forget #Calender?
You have made us laugh and smile with your clean wit and comedy. pic.twitter.com/OVctq0r4pH
चंदा मामा चले गए। सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी के सेट पर उनकी सहज हंसी के लिए उन्हें याद किया जाएगा। मुझे यकीन है कि वह पहले से ही स्वर्ग में सभी को हंसा रहे होंगे। शांति
Chanda Mama is gone. Deeply saddened to hear about Satish Kaushik ji’s demise. Will remember him for the spontaneous laughter he brought to the sets of Mr & Mrs Khiladi. Am sure he’s already making everyone smile in heaven. Om Shanti 🙏 pic.twitter.com/8OYsBmSjhd
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 9, 2023
संजय कपूर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- बेहद दुखी और स्तब्ध। मेरी पहली फिल्म प्रेम का निर्देशन सतीश जी ने किया था और वह कितने प्रतिभाशाली निर्देशक/अभिनेता थे, उनके साथ इतनी अच्छी यादें जुड़ी हुई हैं और मैं यह पचा नहीं पा रहा हूं कि वह अब नहीं रहे। RIP सतीश जी, उनकी पत्नी शशि और उनकी बेटी को प्यार और शक्ति। आप हमेशा मेरे दिल के करीब रहेंगे
सतीश कौशिक के लिए एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि उन्हें इंडस्ट्री से जितना मिलना चाहिए वो नहीं मिल पाया। एक अच्छे डायरेक्टर होने के साथ-साथ वो एक बेहतरीन अभिनेता भी थे।
सतीश कौशिक के निधन से पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अब उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके गोविंदा ने दुख व्यक्त किया है। एक्टर ने ईटाइम्स के साथ बातचीत में कहा, दीवाना मस्ताना के मेरे पप्पू पेजर के जाने की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं।
बॉलीवुड में अपनी मेहनत और लगन के दम पर मुकाम हासिल करने वाले सतीश कौशिक ने कई अच्छे रिश्ते भी बनाए। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बोनी कपूर और अनिल कपूर के बारे में बात की थी और कहा था कि उनके लिए तरक्की और पैसे से ज्यादा रिश्ते मायने रखते हैं, जो उन्होंने इन दो भाइयों से सीखा। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।
सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है। शाम 5 बजे उनके मुंबई स्थित आवास से अंतिम यात्रा निकाली जाएगी, जिसके बाद अंतिम संस्कार वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।
.jpg)
सिनेमा की दुनिया में लगभग 4 दशक बिता चुके सतीश कौशिक की गिनती उन कलाकारों में की जाती है, जिन्होंने अभिनय के साथ लेखन और निर्देशन में भी अपना जौहर दिखाया। फिल्मों की चमचमाती दुनिया से होने के बावजूद उन्हें सादगी और हंसमुख व्यवहार के लिए याद किया जा रहा है। पूरी स्टोरी यहां पढ़ें।
दिल्ली पुलिस अभिनेता की मौत से जुड़े मामले में इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 7 और 8 तारीख को उन्होंने क्या-क्या किया। उनकी क्या-क्या गतिविधियां रही। पुलिस यह भी जानने के प्रयास में है कि जिस फार्म हाउस में सतीश कौशिक की तबीयत बिगड़ी, वह वहां किस समय पर पहुंचे थे और वह किस-किस से मिले थे और वहां क्या-क्या हुआ था, जो लोग सतीश कौशिक को अस्पताल लेकर पहुंचे थे।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Satish Kaushik Death Reason: अभिनेता की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस सक्रिय, शुरुआती जांच में मौत का कारण...
सतीश कौशिक के निधन पर सलमान खान ने अफसोस जाहिर किया है। सतीश ने सलमान को तेरे नाम में निर्देशित किया था, जो हिट रही थी। इस फिल्म में उन्होंने सलमान को बिल्कुल अलग अंदाज में पेश किया था। सलमान ने ट्विटर पर लिखा- जिस तरह के वो व्यक्ति थे, उसके लिए हमेशा उनका सम्मान किया और हमेशा उन्हें हमेशा याद रखूंगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को शक्ति।
Always loved cared n respected him n shall alway remember him for the man that he was . May his soul rest in peace n strength to family n loved ones. .. #RIP Satish Ji
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 9, 2023
गृहमंत्री अमिता शाह ने भी सतीश शाह के निधन पर शोक जताते हुए कहा-
Deeply saddened by the sudden demise of actor, director and writer Satish Kaushik Ji. His contribution to Indian cinema, artistic creations and performances will always be remembered. My deepest condolences to his bereaved family and followers. Om Shanti Shanti
— Amit Shah (@AmitShah) March 9, 2023
बॉलीवुड में अपनी मेहनत और लगन के दम पर एक मुकाम हासिल करने वाले सतीश कौशिक ने कई अच्छे रिश्ते भी बनाए। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बोनी कपूर और अनिल कपूर के बारे में बात की थी और कहा था कि उनके लिए तरक्की और पैसे से ज्यादा रिश्ते मायने रखते हैं, जो उन्होंने इन दो भाइयों से सीखा।
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik: जब सतीश कौशिक के डूबते करियर को मिला अनिल कपूर का सहारा, जिंदगी ने यूं सिखाया नया सबक
Satish Kaushik Death: पीएम मोदी ने ट्विटर पर शोक जताते हुए लिखा-
Pained by the untimely demise of noted film personality Shri Satish Kaushik Ji. He was a creative genius who won hearts thanks to his wonderful acting and direction. His works will continue to entertain audiences. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 9, 2023
सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम हो चुका है। शुरुआती रिपोर्ट में शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। रिपोर्ट्स में कार्डियक अरेस्ट को अभिनेता की मौत का कारण बताया गया
दोपहर 3 बजे एयर एंबुलेंस के जरिए सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को मुंबई पहुंचाया जाएगा। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और
पंकज त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा- बेहद दुखी हूं ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों, अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर। आपके सपने का सहभागी रहा हूं । अब स्मृतियों में रहेंगे। आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा । ईश्वर परिवार को शक्ति दें। प्रणाम सर
बेहद दुखी हूँ ,पिछले दिनों मिलने की बात कर रहे थे हम दोनों , अब मिलना नहीं होगा सतीश कौशिक सर । आपके सपने का सहभागी रहा हूँ । अब स्मृतियों में रहेंगे ।आपका अटूट भरोसा और स्नेह सदैव मेरे साथ रहेगा ।ईश्वर परिवार को शक्ति दें । प्रणाम सर pic.twitter.com/S6dGcwwWKX
— पंकज त्रिपाठी (@TripathiiPankaj) March 9, 2023
अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से बाहर आया जा रहा है।
सतीश कौशिक की मौत के मामल में दिल्ली पुलिस सीआरपीसी की धारा 174 के तहत नियमित कार्यवाही कर रही है। उद्देश्य यह पता लगाना है कि क्या मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई या व्यक्ति अप्राकृतिक कारणों से मर गया
दिल्ली में सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब उनके पार्थिव शरीर को मुंबई लेकर जाने की तैयारी चल रही है।
आज हम सब के प्रिय श्री सतीश कौशिक जी इस दुनिया को अलविदा कह गए, विश्वास नहीं हो रहा, हम बहुत जल्दी मिलने वाले थे और वो कुछ सुनाना चाहते थे, पता नहीं था कि वो मुलाकात कभी नहीं होगी, सब को मोहब्बत करने वाला और खुशियां बांटने वाला इंसान अब हमारे बीच नहीं रहा...
आज हम सब के प्रिय श्री @satishkaushik2 जी इस दुनिया को अलविदा कह गए,विश्वास नहीं हो रहा, हम बहुत जल्दी मिलने वाले थे और वो कुछ सुनाना चाहते थे, पता नहीं था कि वो मुलाक़ात कभी नहीं होगी, सब को मोहब्बत करने वाला और ख़ुशियाँ बाँटने वाला इंसान अब हमारे बीच नहीं रहा
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) March 9, 2023
सतीश कौशिक की भतीजी ने कहा- काश मैं उसमें उन्हें फिर से जिंदगी दे पाती। वो अपने भाई-बहनों से छोटे थे, उनकी एक बड़ी बहन और भाई है। वो अब कैसे जिएंगे? उन्होंने असल जिंदगी में लोगों के दिलों में अपने लिए जगह बनाई। अच्छे लोगों को भगवान जल्दी छीन लेते हैं।
Delhi | Wish I could do something to breathe back life into him. He was still young, he has an elder sister & a brother. How will they survive? He made a place for himself in hearts of people in real life. God takes away good people early: Anita Sharma, niece of #SatishKaushik pic.twitter.com/hGTgpZ1UTd
— ANI (@ANI) March 9, 2023
राज बब्बर ने ट्विटर पर लिखा- सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देने के बारे में कभी नहीं सोचा था। हसंमुख और शार्प, मेरे एनएसडी दोस्तों में से एक और मेरे परिवार के बहुत करीब है।
Cud nvr hv thought abt writing an obit for #SatishKaushik. Jovial & Sharp, NSD buddy & someone so close to my family. Virtuously talented, his wit & comic which perhaps came from his luv for Theatre wr a treat. To wake up to this has been so hard for Nadira. Will miss u so much. pic.twitter.com/myhVsnezxM
— Raj Babbar (@RajBabbar23) March 9, 2023
नीना गुप्ता ने अपनी बायोग्राफी में भी शेयर किया, जब वो बिन ब्याही मां बनने वाली थी और दुनिया को बच्चे के बार में क्या बताएं, उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था। ऐसे में एक ही शख्स उनके साथ खड़ा था, वो थे सतीश कौशिक।
ये भी पढ़ें: जब प्रेग्नेंट नीना गुप्ता को शादी के लिए सतीश कौशिक ने किया था प्रपोज, बोले- इस बच्चे को...
मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है आज सुबह अनुपम खेर के इन शब्दों ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया, जब उन्होंने खबर दी कि सतीश कौशिक हमारे बीच नहीं रहे...। हर कोई स्तब्ध था, यकीन ही नहीं आया कि एक हंसता खेलता शख्स इस तरह से अचानक हमारे बीच से चला जाएगा। पर मृत्यु ही अंतिम सत्य है...
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik: इस गहरे गम से जूझते रहे थे सतीश कौशिक, हंसी के पीछे अपने दर्द को दुनिया से यूं छुपाया...
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- इस भयानक खबर के साथ जागी हूं, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत पसंद था। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति
ये भी पढ़ें: सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में निधन, अनुपम खेर-कंगना रनोट ने ट्वीट कर जाताया शोक
सतीश कौशिक ने 7 मार्च यानी मंगलवार की देर रात को अपना आखिरी ट्वीट किया था। इस ट्वीट में सतीश होली के रंग और मस्ती में डूबे नजर आए थे। उन्होंने एक नहीं, बल्कि चार तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की थीं। इन तस्वीरों में सतीश के साथ ऋचा चड्ढा, अली फजल, जावेद अख्तर और महिमा चौधरी संग नजर आ रही हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर: Satish Kaushik: दोस्तों के साथ होली के खुमार में डूबे थे सतीश कौशिक, निधन के बाद वायरल हुआ आखिरी ट्वीट
दिल्ली में आज होगा पोस्टमार्टम
Actor Satish Kaushiks postmortem to be done at Delhi hospital today
— ANI Digital (@ani_digital) March 9, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/lGMyJEZWYL#satishkaushik #Delhi #postmortem pic.twitter.com/Gezkbc8vS7
