Sara Ali Khan ने 'खास दोस्त' Kartik Aaryan के साथ लखनऊ में बिताए चार दिन! तस्वीरें वायरल
Sara Ali Khan एक लंबे समय से कहती आई है कि वह Kartik Aaryan की बहुत बड़ी फैन है और वह उन्हें कॉफी डेट पर भी लेकर जाना चाहती थीl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को एक बार फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ डेट करते हुए पाया गयाl इस बार इन दोनों को लखनऊ के एक फेमस होटल में स्पॉट किया गयाl खास बात यह है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने इस मौके पर वेटर्स और होटल के मालिक से इस बात का निवेदन किया था कि वह उनकी कोई भी तस्वीरें साथ में ना खींचेl
इसके बावजूद दोनों को एक साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गयाl
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ समय बिताने के लिए लखनऊ पहुंची थीl सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैंl वह 4 दिनों के लिए लखनऊ में थी और इस मौके पर उन्होंने लखनवी खाने का भी जमकर लुत्फ उठायाl कार्तिक आर्यन सारा अली खान को कई जगह डिनर कराने ले गए और दोनों को मंगलवार की रात अमीनाबाद के एक होटल में कबाब खाते हुए स्पॉट कर लिया गयाl सारा अली खान जहां कबाब खा रही थीl वहीं कार्तिक आर्यन शाकाहारी होने के चलते शाकाहारी भोजन का आनंद ले रहे थेl
होटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के साथ बहुत हंसी-मजाक कर रहे थेl कार्तिक आर्यन पराठा खा रहे थे और उन्होंने होटल के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई हैंl सारा अली खान नॉन वेजिटेरियन फूड खा रही थीl
View this post on Instagram
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लखनऊ के एक होटल में ही एक साथ देखे जाने के बाद लोगों ने घेर लिया थाl जिसके बाद रक्षा कवच बनाते हुए कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को वहां से निकाला थाl
सारा अली खान एक लंबे समय से कहती आई है कि वह कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी फैन है और वह उन्हें कॉफी डेट पर भी लेकर जाना चाहती थीl
Sara and kartik in delhi yesterday at a restaurant with a fan #SaraAliKhan #SarTik 😍♥️ (pc kartiksarafanclub ig) pic.twitter.com/pQBzyvs0TH
— 🌹 (@meenaxsara) March 26, 2019
यह भी पढ़ें: डांस ग्रुप V.Unbeatable ने Ranveer Singh के इस गाने से रचा इतिहास, America’s Got Talent में मिला सीधा मौका
अब बिना काम के ही कार्तिक आर्यन के पास 4 दिनों के लिए जाकर समय बितानाl इन दोनों के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।