Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara Ali Khan ने 'खास दोस्त' Kartik Aaryan के साथ लखनऊ में बिताए चार दिन! तस्वीरें वायरल

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 25 Jul 2019 07:20 AM (IST)

    Sara Ali Khan एक लंबे समय से कहती आई है कि वह Kartik Aaryan की बहुत बड़ी फैन है और वह उन्हें कॉफी डेट पर भी लेकर जाना चाहती थीl

    Sara Ali Khan ने 'खास दोस्त' Kartik Aaryan के साथ लखनऊ में बिताए चार दिन! तस्वीरें वायरल

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) को एक बार फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के साथ डेट करते हुए पाया गयाl इस बार इन दोनों को लखनऊ के एक फेमस होटल में स्पॉट किया गयाl खास बात यह है कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने इस मौके पर वेटर्स और होटल के मालिक से इस बात का निवेदन किया था कि वह उनकी कोई भी तस्वीरें साथ में ना खींचेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बावजूद दोनों को एक साथ पार्टी करते हुए स्पॉट किया गयाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Guys Sara is in Lucknow to meet Kartik. How Kartik holds Sara😭❤️❤️ #SaraAliKhan #KartikAaryan . . #سارة_علي_خان و #كارتيك_اريان هالصوره المتداوله عند الهنود حالياً بتويتر انهيارهم عليهم يمثلني😭❤️

    A post shared by Reem🇰🇼 (@saraalikha_arab) on

    गौरतलब है कि सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ समय बिताने के लिए लखनऊ पहुंची थीl सारा अली खान सैफ अली खान की बेटी हैंl वह 4 दिनों के लिए लखनऊ में थी और इस मौके पर उन्होंने लखनवी खाने का भी जमकर लुत्फ उठायाl कार्तिक आर्यन सारा अली खान को कई जगह डिनर कराने ले गए और दोनों को मंगलवार की रात अमीनाबाद के एक होटल में कबाब खाते हुए स्पॉट कर लिया गयाl सारा अली खान जहां कबाब खा रही थीl वहीं कार्तिक आर्यन शाकाहारी होने के चलते शाकाहारी भोजन का आनंद ले रहे थेl

    होटल से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सारा अली खान और कार्तिक आर्यन एक दूसरे के साथ बहुत हंसी-मजाक कर रहे थेl कार्तिक आर्यन पराठा खा रहे थे और उन्होंने होटल के स्टाफ के साथ फोटो भी खिंचवाई हैंl सारा अली खान नॉन वेजिटेरियन फूड खा रही थीl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Kartik Aaryan and Sara Ali khan on dinner date lovely couples 😍😍😍 @saraalikhan95 @kartikaaryan #kartikaryan #kartikaaryan #kartikaaryanfans #saraalikhanpataudi #saraalikhan #saraalikhanfc #dinnerdate #lucknow #cutecouples #bollywood

    A post shared by face app Bollywood stars (@bollywood_stars_faceapp) on

    सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को लखनऊ के एक होटल में ही एक साथ देखे जाने के बाद लोगों ने घेर लिया थाl जिसके बाद रक्षा कवच बनाते हुए कार्तिक आर्यन ने सारा अली खान को वहां से निकाला थाl

    सारा अली खान एक लंबे समय से कहती आई है कि वह कार्तिक आर्यन की बहुत बड़ी फैन है और वह उन्हें कॉफी डेट पर भी लेकर जाना चाहती थीl

    यह भी पढ़ें: डांस ग्रुप V.Unbeatable ने Ranveer Singh के इस गाने से रचा इतिहास, America’s Got Talent में मिला सीधा मौका

    अब बिना काम के ही कार्तिक आर्यन के पास 4 दिनों के लिए जाकर समय बितानाl इन दोनों के रिश्ते के बारे में बहुत कुछ कहता हैl