Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz-Sara:'कुंडी मत खड़काओ राजा' गाने पर सारा अली खान- शहनाज का रोमांस! देखे वीडियो

    शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स शहनाज के साथ नजर आ चुके हैं। अब सारा अली खान उनके शो में पहुंची हैं।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Sun, 19 Mar 2023 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    Shehnaaz Gill Show, Shehnaaz Gill Sara Ali Khan, shehnaaz gill reel, sara ali khan with shehnaaz gill, shehnaaz gill Show

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz-Sara Ali Khan Video: शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों अपने चैट शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस शो में फिल्म इंडस्ट्री के सेलेब्स शहनाज के साथ गुफ्तगू करते नजर आते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक इस शो में शाहिद कपूर से लेकर आयुष्मान खुराना, कपिल शर्मा समेत कई सितारें पहुंचे हैं। वहीं अब एक्ट्रेस के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आएंगी। इसी बीच उनका एक प्रोमो वीडियो भी सामने आया है।

    शहनाज और सारा अली खान का फनी वीडियो

    वीडियो में सारा और शहनाज गिल जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में शहनाज नोक-नोक करती नजर आती है, तबी पर्दा हटता है सारा नजर आती है। इस दौरान सारा कहती है, कुंडी मत खड़काओ राजा, सीधा अंदर आओ गुनगुनाती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    तभी शहनाज पर्दे के पीछे चली जाती है। तभी सारा बाहर आकर कहती हैं कि चित्रांगदा मैम के गाने पर गर्मी कर दी। फिर शहनाज कहती हैं कि मेरी तो सारी लिपस्टिक ही हट गई। शहनाज गिल और सारा अली खान को एक साथ देख फैंस काफी एक्साइटिड हो गए है।

    गैसलाइट का प्रमोशन

    बता दें सारा इस शो में अपनी आने वाली फिल्म गैस लाइट के प्रमोशन करने पहुंची है। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर 31 मार्च को रिलीज होने वाली है। फिल्म में सारा के साथ एक्ट्रेस चित्रांगदा और विक्रांत मैसी नजर आएंगे। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

    सारा अली खान की आने वाली फिल्म

    वर्कफ्रंट की बात करें तो, सारा के पास गैसलाइट के अलावा इस साल कई फिल्में पाइपलाइन में है। सारा जल्द ही विक्की कौशल के साथ फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आएंगी। इसके अलावा 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मेट्रो इन दिनो' और लुका छुपी 2 इस लिस्ट में शामिल है।

    यह भी पढ़ें- टूट कर चूर-चूर हुई मंडली, MC Stan के इस एक स्टेटमेंट पर बोले अब्दु रोजिक, झूठ बोल रहा है वो, सब खत्म