नई दिल्ली। संजय दत्त और सलमान खान बॉलीवुड के अच्छे दोस्तों में से एक हैं। दोनों एक दूसरे के बेहद करीब हैं और मुश्किल वक्त में एक दूसरे के परिवार के साथ भी हमेशा खड़े रहते हैं। जब संजय जेल में थे, तब सलमान हिम्मत बनकर हमेशा उनके परिवार के साथ मौजूद रहें। खैर, अब संजय रिहा हो चुके हैं तो ऐसे में सलमान इसका जश्न मनाने के लिए उन्हें सरप्राइज पार्टी देने की पूरी तैयार कर चुके हैं।
42 माह बाद रिहा हुए संजू बाबा, बोले-आजादी की राह आसान नहीं होती मेरे दोस्त!
जी हां, सूत्रों के मुताबिक, सलमान ने संजय और उनके परिवार के लिए अपने पनवेल फाॅर्महाउस में जबरदस्त सरप्राइज पार्टी प्लान कर रखी है। दरअसल, संजय की बहन प्रिया दत्त पहले ही बता चुकी हैं कि रिहा होते ही वो काम में व्यस्त हो जाएंगे। ऐसे में सलमान चाहते हैं कि मीडिया से दूर संजय को कुछ आराम के पल बिताने को मिले। इस पार्टी में उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे।
रिहाई के बाद संजय दत्त की पहली सेल्फी आई सामने, खुशी झलक रही साफ
आपको बता दें कि पुणे की यरवदा जेल से रिहा होने के बाद संजय अपनी पत्नी मान्यता और फिल्मकार राजकुमार हिरानी के साथ स्पेशल चार्टर प्लेन से मुंबई रवाना हो चुके हैं और सलमान ने मुंबई एयरपोर्ट पर उनकी सुरक्षा के लिए अपनी तरफ से चार बॉडीगार्ड भी भेजे हैं। तो ये होती है दाेस्ती, जिसके लिए सलमान को जाना जाता है। संजय के स्वागत में उनका पूरा घर सजाया गया है।
संजय ने सलमान को बताया छोटा भाई
मुंबई स्थित अपने घर पहुंचने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए संजय दत्त ने कई अनुभव साझा किए। सलमान खान को भी अपना छोटा भाई बताते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा, 'सलमान मेरा छोटा भाई है और हमेशा रहेगा। मैं प्रार्थना करता हूं वो इससे भी बड़ा स्टार बने।'