Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Saif Ali Khan Attack: क्या चोरी नहीं था हमलावर का इरादा? Kareena Kapoor ने पुलिस को दिए बयान में किया खुलासा

    Updated: Sat, 18 Jan 2025 11:41 AM (IST)

    सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर गुरुवार रात 2 बजे एक हमलावर ने घर में घुसकर हमला किया। फिलहाल एक्टर की सेहत में सुधार हो रहा है। डॉक्टर ने सैफ का हेल्थ अपडेट शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें अभी आराम करने की जरूरत है। इस बीच पुलिस ने करीना कपूर का बयान दर्ज किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या बड़ा खुलासा किया।

    Hero Image
    करीना कपूर ने पुलिस को दिया बयान (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सैफ अली खान पर हुए हमले (Saif Ali Khan Attack) की जांच में नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। संदिग्ध हमलावर फरार जरूर है, लेकिन उससे जुड़ी सीसीटीवी फुटेज लगातार सामने आ रही है। सैफ केस की जांच में जुटी पुलिस की टीम ने करीना कपूर (Kareena Kapoor) का बयान दर्ज किया। शुक्रवार की शाम पुलिस उनके आवास पर पहुंची और घटना से जुड़े तमाम सवाल किए। एक्ट्रेस करीना की स्टेटमेंट के बाद मामले और हमलावर से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि करीना कपूर ने बयान में हमलावर से जुड़ी कई जानकारी दी है। करीना ने अपने बयान में कहा है कि हमलावर काफी आक्रामक था। बता दें कि पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला था कि सैफ के घर में घुसने वाले संदिग्ध का इरादा चोरी था। हालांकि, अब करीना की स्टेटमेंट से इस बात का अनुमान लग गया है कि हमलावर किस उद्देश्य से आया था।

    Photo Credit- Instagram

    हमलावर ने नहीं चुराई सामने रखी ज्वेलरी

    सैफ अली खान की पत्नी ने पुलिस को जानकारी दी कि हमलावर बहुत ज्यादा आक्रामक था और उसने हिंसक हाथापाई की, लेकिन अपराधी ने सामने रखी ज्वेलरी को छुआ तक नहीं। एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी है कि उनका परिवार किसी तरह से वहां से निकलकर इमारत की 12वीं मंजिल पर जाने में कामयाब रहा।

    करीना ने बयान में पुलिस को क्या-क्या बताया?

    • पुलिस को दी स्टेटमेंट में करीना ने बताया कि हमलावर बेहद गुस्से में था।
    • हमलावर ने झड़प के दौरान सैफ पर कई वार किए।
    • सैफ ने हमलावर से बच्चों और परिवार को बचाया।
    • बच्चों को तुरंत 12वें फ्लोर पर सुरक्षित भेजा गया।
    • अपराधी ने घर से कुछ नहीं चुराया।
    • हमले के समय घबरा गई थी करीना कपूर। 

    ये भी पढ़ें- 'हमारे लिए रिस्क...' सैफ पर हमले पर Kareena Kapoor का पहला रिएक्शन आया सामने, कई सेलेब्स ने किया सपोर्ट

    Photo Credit- Instagram

    हमले के बाद कहां चली गई थीं करीना?

    पुलिस ने सैफ अली खान की पत्नी से बातचीत करने के बाद बताया है कि करीना कपूर हादसे से बेहद दुखी हो गई थी। इस वजह से एक्ट्रेस को उनकी बहन करिश्मा कपूर अपने घर ले गई थी।

    पुलिस ने मामले में जांच तेज कर दी है। फिलहाल हमलावर के कुछ भी न चुराने पर उसके हमले के इरादे पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस को मामले में इस बात की आशंका है कि हमलावर एक कठोर अपराधी हो सकता है। दरअसल, नया सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध को हुलिया बदले हुए देखा गया। इससे अंदाजा लग गया है कि यह आरोपी की पुलिस से बचने की सोची-समझी योजना हो सकती है। पुलिस ने अपने हालिया बयान में इस बात की जानकारी भी दी है कि आरोपी की पहचान की जा चुकी है। वहीं, मुंबई पुलिस की टीम मामले में तेजी से काम कर रही है।

    ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan Attack: हमले के तीन दिन बाद कैसी है सैफ अली खान की हालत? डॉक्टर्स ने बताया- कब होंगे डिस्चार्ज