Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah Rukh Khan के साथ अंबानी की पार्टी में Rihanna ने दिया ऐसा पोज, धड़ल्ले से वायरल हुई तस्वीर

    Updated: Tue, 05 Mar 2024 04:55 PM (IST)

    राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग पार्टी में धमाल मचाने के लिए इंटरनेशनल सिंगर Rihanna भी आई थीं। रिहाना ने अपनी परफॉर्मेंस से पार्टी में आग लगा दी थी। सोशल मीडिया पर रिहाना से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं। अब ओरी ने शाह रुख खान के साथ रिहाना की एक तस्वीर शेयर की है जो इंटरनेट पर छा गई है।

    Hero Image
    शाह रुख खान ने रिहाना के साथ दिया पोज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Rihanna Shah Rukh Khan Photo: इंटरनेशन सेंसेशन रिहाना जब से भारत में आई हैं, तब से चर्चा बटोर रही हैं। रिहाना ने पहली बार भारत में कॉन्सर्ट किया। राधिका अंबानी और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए सिंगर को भारत बुलाया गया था। फीस से लेकर कॉन्सर्ट तक के लिए रिहाना ने लाइमलाइट में अपनी जगह बनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग के पहले दिन रिहाना ने अपने कॉन्सर्ट से महफिल में रंग जमाया था। कॉन्सर्ट के तुरंत बाद वह जामनगर से रवाना भी हो गई थीं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने अंबानी और बॉलीवुड सेलेब्स के साथ एक खूबसूरत पल बिताया। ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) भी रिहाना से मिले थे और उन्होंने सिंगर के साथ तस्वीरें शेयर की हैं।

    शाह रुख खान के साथ दिखीं रिहाना

    ओरी ने मंगलवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंबानी की पार्टी से अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह रिहाना के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में रिहाना, ओरी के साथ पोज देते हुए उनकी इयररिंग्स को फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक वीडियो में रिहाना ने होने वाली दुल्हन राधिका पर प्यार लुटा रही हैं और अनंत भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में रिहाना ने अंबानी की दोनों बहुओं राधिका और श्लोका मेहता व इशा अंबानी के साथ फोटो क्लिक करवाई है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

    यह भी पढ़ें- अंबानी की पार्टी में Rihanna को Orry ने दी थी जो ईयररिंग्स उसकी इतनी है कीमत, फोटो शेयर कर दिखाई पूरी झलकजान

    ओरी की इंस्टाग्राम सीरीज में एक तस्वीर रिहाना और शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) की भी है। फोटो में देखा जा सकता है कि रिहाना ने शाह रुख के कंधे पर हाथ रखकर कैमरे के लिए पोज दिया और इस दौरान भी ओरी की इयररिंग को फ्लॉन्ट किया। सोशल मीडिया पर शाह रुख और रिहाना की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है।

    इसे शेयर करते हुए ओरी ने कैप्शन में लिखा, "मेरी इयररिंग्स की जर्नी। अब वे एक अच्छी जगह पर हैं। उन्हें जामनगर में अपना प्यार मिल गया है।"

    यह भी पढ़ें- Anant -Radhika के प्री-वेडिंग फंक्शन से Rihanna की अनदेखी तस्वीर वायरल, भारतीय गहनों में लगी 'क्वीन'