Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मुंह पर क्या कर लिया...'Urmila Matondkar का बदला हुआ रूप देखकर हैरान रह गए फैंस, लेटेस्ट फोटोज से किया हैरान

    अपनी एक्टिंग प्रतिभा और डांस मूव्स के लिए मशहूर उर्मिला मातोंडकर ने हाल ही में अपने लेटेस्ट ग्लैमर लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। चार दशकों से भी ज़्यादा समय तक स्क्रीन पर लोगों का दिल जीतने वाली दिग्गज अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की गई अपनी नई तस्वीरों से सभी को चौंका दिया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 25 Jun 2025 06:40 PM (IST)
    Hero Image

    पिंक स्कर्ट-टॉप में उर्मिला मातोंडकर (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) 90 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। उर्मीला (Urmila Matondkar photos) ने एक समय अपनी आदाकारी से सिल्वर स्क्रीन पर राज किया। भले ही अभिनेत्री लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई तस्वीरों में दिखा जबरदस्त लुक

    हाल ही में अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर अपनी ताजा तस्वीरे शेयर की जिसकी वजह से वो फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह ये है कि अभिनेत्री बहुत ही अलग लग रही हैं और लोग उन्हें पहचान नहीं पा रहे हैं। इन तस्वीरों में उर्मिला बहुत ही पतली और काफी यंग दिख रही हैं। कोई नहीं कह सकता कि वह 51 साल की हैं।

    urmilamatondkarofficial_1750767862_3662028705191900550_4343838682

    यह भी पढ़ें: 'पति से नहीं हट रही नजरें...' Housefull 2 एक्ट्रेस Shazahn Padamsee ने रचाई शादी, वायरल हो रही फोटोज

    उर्मिला ने लिया सर्जरी का सहारा?

    हालांकि, नेटिजन्स को लगता है कि या तो उर्मिला ने तस्वीरों के लिए AI तकनीक का इस्तेमाल किया है, या उन्होंने वजन कम करने के लिए ओज़ेम्पिक का इस्तेमाल किया है, या फिर सर्जरी करवाई है।

    urmilamatondkarofficial_1750767862_3662028705384739352_4343838682

    यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने टिप्पणी की, "या तो यह उनके चेहरे पर किया गया 10 जीबी AI का काम है या 10 किलो ओज़ेम्बिक। एक और नेचुरल ब्यूटी आर्टिफिशियल शो ऑफ की भेंट चढ़ गई।

    लोग हुए फोटोज से निराश

    एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "उन्होंने अपने चेहरे पर क्या कर लिया है????" एक और प्रशंसक ने टिप्पणी की, "आप अपनी तरह नहीं दिखतीं... आपने अपने चेहरे पर इन सर्जरी के पीछे अपना प्राकृतिक आकर्षण खो दिया है, पुराने दिनों में आप जो थीं, उसके लिए आपसे प्यार करता था।"

     

    urmilamatondkarofficial_1750767862_3662028705191852202_4343838682

    इन फिल्मों में कर चुकी हैं काम

    उर्मिला रंगीला, जुदाई, सत्या, छोटा चेतन, कौन, खूबसूरत, प्यार तूने क्या किया, भूत और अन्य जैसी कई सफल फिल्मों का हिस्सा रही हैं। मुख्य भूमिका में उनकी आखिरी हिंदी फिल्म 2008 में रिलीज हुई EMI थी। उन्होंने 2018 में रिलीज़ हुई ब्लैकमेल में एक गाने के साथ वापसी की थी। साल 2022 में, उन्हें डांस रियलिटी शो, DID सुपर मॉम्स में जज के रूप में देखा गया।

    यह भी पढ़ें: उर्मिला की जुल्फें संवार सियासी चक्रव्यूह में उलझे BJP नेता सुरेश राठौर, पार्टी ने दिया नोटिस; जनता के बीच फजीहत