नई दिल्ली, जेएनएन। Rakhi Sawant Adil Khan Durrani News: बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल राखी सावंत हर दिन अपने पति आदिल खान दुर्रानी संग अपनी शादी को लेकर नए खुलासे करती नजर आ रही हैं। राखी और आदिल का वेडिंग ड्रामा खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। राखी पहले आदिल संग अपने अफेयर, शादी, बच्चे, तलाक और अब अपने पति की नई गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा में हैं। आदिल की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा करने के बाद राखी ने जो बताया उसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।
आदिल ने- मुझे धक्का मारा, दरवाजे तक ले गया घसीटते
राखी सावंत ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने रोते हुए आदिल खान को लेकर जो कहा उसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। राखी ने कहा, 'उसने मुझे नहीं सुना, आदिल ने मुझे जोर से दरवाजे पर धक्का मारा। मैंने उसे फिर भी पकड़ा, पैर पकड़ा। शर्म आती मुझे ये कहना कि घसीटते हुए मुझे दरवाजे तक ले गए कि मेरा यूरिन निकल गया।' अपनी बात कहते हुए राखी सावंत लगातार रोती रहीं।
View this post on Instagram
ये है आदिल की नई गर्लफ्रेंड
राखी सावंत ने हाल ही में अपने पति आदिल खान की नई गर्लफ्रेंड के नाम का खुलासा किया है। आदिल की नई गर्लफ्रेंड का नाम तनु चंदेल है। तनु के बारे में फिलहाल अभी किसी को ठीक से पता नहीं है कि वो क्या करती हैं। कोई तनु को एक्ट्रेस तो कोई बिजनेस वुमन। वह 37 साल की हैं। तनु का नाम सामने आने के बाद आदिल संग उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।