Adil New Girlfriend: बेहद खूबसूरत है आदिल की नई गर्लफ्रेंड, ​जिस पर राखी ने लगाया घर तोड़ने का आरोप!

28 जनवरी 2023 को राखी सावंत की मां जया का मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया है। मां के निधन के बाद राखी बुरी तरह से टूट गई हैं। राखी मां के निधन से उबर भी नहीं पाईं थीं कि अब उनके तलाक की खबरें चर्चा में हैं।