Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rajat Bedi की बेटी हैं बला की खूबसूरत, The Bads of Bollywood के प्रीमियर पर ब्यूटी में सुहाना खान पर पड़ी भारी

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 01:27 PM (IST)

    कोई मिल गया से लेकर अक्षय कुमार की इंटरनेशनल खिलाड़ी तक में विलेन की भूमिका में दिखें रजत बेदी एक लंबे समय के बाद आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज द बैडएस ऑफ बॉलीवुड में नजर आने वाले हैं। बीते दिन इस सीरीज का प्रीमियर हुआ जहां सुहाना से लेकर अनन्या तक की लाइमलाइट रजत बेदी की खूबसूरत बेटी ने छीन ली।

    Hero Image
    खूबसूरती में सुहाना खान को टक्कर देती हैं रजत बेदी की बेटी/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1998 में फिल्म 'दो हजार एक' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले कैनेडियन और इंडियन एक्टर रजत बेदी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी। उन्होंने कोई मिल गया से लेकर इंटरनेशनल खिलाड़ी, इंडियन, मां तुझे सलाम, वाह लाइफ हो तो ऐसी सहित कई फिल्मों में विलेन की भूमिका अदा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब रहने के बाद फैंस के फेवरेट ओजी विलेन रजत बेदी अब आर्यन खान की डेब्यू सीरीज 'द बैडएस ऑफ बॉलीवुड' से दोबारा एक्टिंग की दुनिया में लौट रहे हैं। आज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज का बीते दिन मुंबई में प्रीमियर हुआ, जहां आधी से ज्यादा इंडस्ट्री पहुंची। इस खास मौके पर रजत बेदी भी अपनी फैमिली के साथ आए। कई गेस्ट के बीच में रजत बेदी की ब्यूटीफुल बेटी इस इवेंट की हाइलाइट रहीं। उनकी खूबसूरती देखकर फैंस का मुंह भी खुला रह गया।

    इवेंट में सुहाना खान से छीन ली लाइमलाइट

    रजत बेदी की ब्यूटीफुल वेरा बेदी ने इस मौके पर शाह रुख खान की बेटी सुहाना से लेकर अनन्या पांडे, शनाया और आलिया भट्ट तक की लाइमलाइट छीन ली। एक्टर की बेटी ब्यूटी और बोल्डनेस का बिल्कुल परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं। इस मौके पर वह ब्लैक रंग के हाफ टॉप के साथ ब्लैक रंग की जींस और छोटा पर्स कैरी किए दिखाई दीं।

    यह भी पढ़ें- कार एक्सीडेंट में मरे शख्स को आर्थिक मदद दे रहे हैं रजत बेदी, पीड़ित की पत्नी को दी नौकरी, बेटियों के नाम करवाएंगे FD

    स्ट्रेट हेयर के साथ मिनिमल मेकअप और आंखों का ब्लू रंग उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रेक्टिव बना रहा था। इस मौके पर उन्होंने सुहाना से लेकर कई खूबसूरत हसीनाओं की पूरी लाइमलाइट छीन ली। वह अगर इंडस्ट्री में पूरी तरह से एक्टिव हो जाएं तो बड़े-बड़े स्टारकिड्स के बच्चों को खूबसूरती और बोल्डनेस में मात दे सकती हैं।

    इस फिल्म में बतौर एक्ट्रेस काम कर चुकी हैं वेरा

    रजत बेदी अपनी बेटी के साथ अक्सर इंस्टाग्राम पर फोटोज शेयर करते हैं और उन्हें टैग करते हैं। वेरा बेदी की इंस्टाग्राम प्रोफाइल उनके नाम से ही है। उन्होंने अपनी प्रोफाइल को प्राइवेट रखा हुआ है। सोशल मीडिया पर उनके 1082 फॉलोअर्स हैं और वह खुद सिर्फ 609 लोगों को फॉलो करती हैं। वेरा बेदी फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत आजमा चुकी हैं। वह रजत बेदी की फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नजर आ चुकी हैं।

    फिलहाल वेरा फिल्मों में बहुत ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने ब्लॉग का लिंक शेयर किया हुआ है। जहां वह अपनी खूबसूरत फोटोज शेयर की हुई हैं। उनकी प्रोफाइल से ये क्लियर है कि वह ज्यादा समय इंडिया में नहीं रहती हैं। वह अक्सर पार्टी करते हुए और बाथरूम सेल्फी शेयर करती हैं।

    यह भी पढ़ें- 'कोई मिल गया...' के रजत बेदी आए मुश्किलों में, एक्टर के खिलाफ दर्ज हुआ हिट एंड रन का केस