Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raha Kapoor के क्यूट मोमेंट्स देख बन जाएगा आपका दिन, पापा रणबीर जैसी जर्सी पहने चुरा ली लाइमलाइट

    राहा कपूर की एक झलक देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं। 2 साल की राहा कम उम्र में ही इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली स्टारकिड बन गई हैं। हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी लाडली को लेकर फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे। मैचिंग नीली जर्सी पहनी राहा फुटबॉल ग्राउंड में खेलते हुए बेहद प्यारी लग रही थीं।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 01 Dec 2024 08:10 AM (IST)
    Hero Image
    कैमरे में कैद हुए आलिया और राहा कपुर के प्यारे मोमेंट्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Raha Kapoor Latest Pics: एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कपल की 2 साल की बेटी राहा कपूर की फोटोज भी सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल रहती हैं। बीते दिन 30 नवंबर को राहा को मुंबई में फुटबॉल मैच के दौरान मम्मी-पापा के साथ स्पॉट किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहा का मस्ती भरा अंदाज देख खिल उठेगा दिल

    राहा पापा की फुटबॉल टीम को चीयर करने पहुंची थीं। इस दौरान मम्मी आलिया भट्ट और पापा रणबीर के साथ कैमरे में राहा के कई क्यूट मोमेंट्स कैप्चर हुए। वो इस मैच का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं।चहचहाती राहा पापा जैसी ब्लू कलर की जर्सी पहने काफी प्यारी लग रही थीं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

    सोशल मीडिया पर वायरल वीडियोज में आलिया भट्ट राहा की टी-शर्ट ठीक करती नजर आ रही हैं। वहीं रणबीर भी अपनी बेटी को फैंस के साथ मिलाते दिखे। राहा की क्यूट हरकतों ने फैंस का दिल जीत लिया।

    ये भी पढ़ें- 'छावा' एक्टर Vicky kaushal ने katrina kaif को बताया 'सूबेदार'? इस चीज को लेकर रहते हैं पत्नी के सहारे

    राहा की जर्सी पर लिखा खास नंबर

    राहा ने मैचिंग ब्लू जर्सी पर एक चीज थी जो काफी खास थी। राहा की जर्सी के पीछे 6 नंबर लिखा था जिसपर राहा भी लिखा था। बता दें कि 6 नंबर इसलिए क्योंकि वह राहा की बर्थ डेट है।

    वहीं आलिया भट्ट व्हाइट टैंक टॉप, ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट में नजर आईं। एक्ट्रेस का ये स्टाइलिश अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आता है। बैलून पाइप पकड़े राहा के एक्सप्रेशन्स भी देखने लायक थे।

    आलिया भट्ट और रणबीर कपूर वर्क फ्रंट

    वर्क फ्रंट पर आलिया को आखिरा बार फिल्म 'जिगरा' में देखा गया जिसमें उनके साथ वेदांग रैना नजर आए थे। इसके अलावा वो अपनी एक्शन थ्रिलर फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं। ये फिल्म अगले साल के अंत तक रिलीज हो सकती है। वहीं रणबीर के खाते में इस वक्त संजय लीला भंसाली की लव एंड वॉर है। साथ ही वो एनिमल के दूसरे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं। 

    ये भी पढ़ें- Salman khan की फिल्म के गाने के कारण डायरेक्टर AR Rahman से गए थे भीड़, फिर उसी गाने के लिए मिला ऑस्कर