Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Radhika Apte का फिर बोल्ड सीन हुआ लीक, इस बार Slumdog Millionaire के Dev Patel के साथ

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jul 2019 10:14 PM (IST)

    यह पहली बार नहीं है जब Radhika Apte की किसी फिल्म का कोई बोल्ड सीन लीक हुआ हैl

    Radhika Apte का फिर बोल्ड सीन हुआ लीक, इस बार Slumdog Millionaire के Dev Patel के साथ

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री राधिका आप्टे (Radhika Apte) और Slumdog Millionaire के अभिनेता देव पटेल (Dev Patel) जल्द फिल्म द वेडिंग गेस्ट (The Wedding Guest) में नजर आएंगेl इस फिल्म के माध्यम से दोनों पहली बार एक साथ काम करते नजर आएंगेl अब इन दोनों की आगामी फिल्म का एक बोल्ड सीन लीक हो गया हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रहा हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म 'द वेडिंग गेस्ट' का प्रचार दोनों फिल्म कलाकार विभिन्न मंचों पर कर रहे हैंl दोनों के फैन्स इस फिल्म की बड़ी आतुरता से प्रतीक्षा भी कर रहे है लेकिन अब यह फिल्म गलत कारणों से चर्चा में आ रही हैंl हाल ही में फिल्म का एक बोल्ड सीन लीक हो गया था और अब दोनों की फिल्म की बोल्ड तस्वीरें लीक हो गई हैं और यह बड़ी तेजी से वायरल भी हो रही हैl

    गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब राधिका आप्टे की किसी फिल्म का कोई बोल्ड सीन लीक हुआ हैl इसके पहले उनकी आई फिल्म पार्च्ड (Parched) में किए बोल्ड सीन भी लीक हो गए थेl राधिका आप्टे ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपने शरीर और बोल्ड सीन के साथ सहज हैl

    यह भी पढ़ें: Super 30 के प्रमोशन के लिए Hrithik Roshan पहुंचे पटना, ऐसे हुआ जंगी स्वागत, देखें तस्वीरें

    राधिका ने आगे यह भी कहा कि वह विश्व के कई देशों में गई है और विश्व सिनेमा भी उन्होंने देखा हैl इसके अलावा कई मौकों पर उन्होंने कलाकारों को स्टेज पर लाइव बोल्ड परफॉर्म करते हुए भी देखा हैl ऐसे में वह ऐसे सीन फिल्माते समय सहज होती हैl राधिका आप्टे जल्द नवाजुद्दीन सिद्धिकी के साथ फिल्म ‘रात अकेली है’ में भी नजर आएंगीl