Move to Jagran APP

कॉन्सर्ट में हमले के बाद Guru Randhwa का बड़ा फैसला, कनाडा में अब कभी नहीं करेंगे परफॉर्म

कनाडा में एक कॉन्सर्ट के दौरान पंजाबी सिंगर गुरू रंधावा पर हमला किया गया। हमले में गुरु के चेहरे पर चोट भी आई है। सिंगर ने फैसला किया है कि वो अब कभी कनाडा में परफॉर्म नहीं करेंगे।

By Nazneen AhmedEdited By: Published: Wed, 31 Jul 2019 12:50 PM (IST)Updated: Thu, 01 Aug 2019 10:04 AM (IST)
कॉन्सर्ट में हमले के बाद Guru Randhwa का बड़ा फैसला, कनाडा में अब कभी नहीं करेंगे परफॉर्म

नई दिल्ली, जेएनएन। 28 जुलाई को कनाडा में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा पर एक कॉन्सर्ट के दौरान हमला किया गया। कॉन्सर्ट खत्म होते ही एक अज्ञात व्यक्ति ने गुरु के चेहरे पर घूंसा मार दिया। जिसके बाद वो गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी दाहिने आंख में चोट आई जिसके बाद उन्हें चार टांके लगाए गए। सिंगर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए खुद हमले की जानकारी दी थी। हालांकि गुरु अब पूरी तरह सुरक्षित हैं।

loksabha election banner

गुरु की टीम ने अब इस मामले पर बयान दिया है। टीम ने इस घटना पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा, अब गुरु कभी भी कनाडा में परफॉर्म नहीं करेंगे। भगवान की कृपा से अब वो सुरक्षित हैं और भारत वापस लौट आए हैं, लेकिन अब वो कभी कनाडा में कोई कॉन्सर्ट नहीं करेंगे।

 

View this post on Instagram

Guru is back in India with four stitches on his right eyebrow and mega successful USA/Canada tour. The incident happened on 28th July in Vancouver when Guru told one punjabi man not to come on stage while he was performing for the audience. That man was trying to come on stage again and again and then he started fighting with everyone backstage. He was known to the local promoter Surinder Sanghera who sent him away during the show. But at the end when Guru finished the show and was leaving the stage, that punjabi man came and hit him hard on his face with a punch , because of which Guru started bleeding on the spot from his forehead above eyebrow and went back to stage and showed it to the audience. That man was with few others and whosoever tried to stopped them, they were punching them and then they all ran away. Guru is home now feeling safe in India. And Guru Said , his Guru Nanak Dev ji has saved him and prayed to Waheguru to give that man a good sense of understanding what to do and what not to. Your love and support is all we need always. Thanks Management Guru Randhawa

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa) on

जानें, क्या था पूरा मामला : रंधावा की पोस्ट की मानें तो ये मामला 28 जुलाई का है, जब वो कनाडा में एक कॉन्सर्ट कर रहे थे। उस दौरान एक पंजाबी शख्स बार-बार स्टेज पर आने की कोशिश कर रहा था। रंधावा ने उसे मना किया तो वो वहां मौजूद लोगों से लड़ाई करने लगा। झगड़ा बढ़ता देख वहां मौजूद एक शख्स ने उसे कॉन्सर्ट से बाहर भेज दिया। लेकिन जैसे ही गुरु रंधावा कॉन्सर्ट खत्म कर स्टेज से उतरे उस शख्स ने सिंगर पर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें : Saaho Enni Soni Song Teaser: रोमांटिक हुए Prabhas और Shraddha Kapoor, गुरु रंधावा की आवाज़ में नया गाना
स्टेज से उतरते ही उसने सिंगर को घूंसा मारा जिसकी वजह से उनकी आंख के ऊपर चोट आ गई। उस शख्स के साथ और भी लोग मौजूद थे जो उसे रोकने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो नहीं माना, उसने सिंगर को घूंसा मारा और वहां से भाग गया। इस घटना के बाद गुरु को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया और उन्हें चार टांके लगे। हालांकि अब वो अब वो बिल्कुल सुरक्षित हैं।

 

View this post on Instagram

Dallas you’re the best ❤️ I love you, can’t wait to be back with you all soon. Live in Vancouver on 28th July 🔥🔥 @thewhitecollarfilms

A post shared by Guru Randhawa (@gururandhawa) on

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.