Move to Jagran APP

PM Modi ने पत्र लिखकर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड टीम को दीं शुभकामनाएं, लिखी ये खास बात

मनोरंजन जगत को लेकर उम्मीद की इस साल प्रतिष्ठित पुरस्कारों का 5 वां संस्करण यानी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक पर्व हो सकता है। 20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार का आयोजित होगा।

By Priti KushwahaEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 09:36 AM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 09:36 AM (IST)
Prime Minister Narendra Modi Good Wishes To Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards Team With A Special Letter

नई दिल्ली, जेएनएन। दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक खास पत्र लिखा है। इस पत्र के साथ ही उन्होंने पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। मनोरंजन जगत को लेकर उम्मीद की इस साल प्रतिष्ठित पुरस्कारों का 5 वां संस्करण यानी भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक पर्व हो सकता है।  20 फरवरी को मुंबई में दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार का आयोजित होगा। वहीं इस खास मौके पर पीएम मोदी ने दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स की टीम को एक विशेष पत्र लिखकर उनको प्रोत्साहित किया है।

loksabha election banner
— Dadasaheb Phalke International Film Festival (@Dpiff_official) February 11, 2021

प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा अपने पत्र में लिखा, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के बारे में जानकर बेहद ही खुशी हुई। इस पुरस्कार के जरिए हम दादासाहेब फाल्के की विरासत का जश्न मनाते हैं, जो एक सच्चे दूरदर्शी थे। भारतीय सिनेमा में जिनकी शानदार यात्रा में अग्रणी भूमिका को ​कभी भुलाया नहीं जा सकता है, जो अमिट है। सभी पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि हमेशा कुछ नया करने वालों को यह पुरस्कार कहानी कहने की कला को उत्कृष्टता के नए स्तर तक ले जाने के लिए प्रेरित करेगा। फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 के लिए सभी को शुभकामनाएं।' 

प्रधानमंत्री मोदी के इस पत्र को दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। इसके शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2021 की भव्यता के लिए हमें आपका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। आप एक महान दूरदर्शी हैं और DPIFF की युवा टीम के उत्साह को प्रज्वलित करने के लिए प्रेरणा स्रोत भी।'


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.