Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्यार के महीने में एक-दूजे के होंगे Prateik Babbar और Priya Banerjee, इस तारीख को लेंगे सात फेरे

    बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियो में रहते हैं। उनकी पहली शादी केवल 4 साल तक चल पाई थी। साल 2023 में पहली पत्नी से तलाक लेने के कुछ महीने बाद ही उन्होंने गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) से सगाई कर ली। इसके बाद अब बेहद जल्द एक्टर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Sat, 01 Feb 2025 03:07 PM (IST)
    Hero Image
    प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी करेंगे इस दिन शादी (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। प्रतीक बब्बर का नाम उन सितारों की लिस्ट में शामिल है, जिन्हें बेहद कम समय में लोगों के बीच मजबूत पहचान कायम करने में सफलता मिली है। एक्टर ने साल 2008 में आई 'जाने तू या जाने ना' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। फरवरी का महीना एक्टर की लव लाइफ के लिए थोड़ा स्पेशल होने वाला है। जी हां, प्रतीक दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) दिग्गज एक्टर राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं। बीते साल उन्हें 'ख्वाबों का झमेला' फिल्म में देखा गया था और अब वह बॉलीवुड के भाईजान सलमान की मूवी सिकंदर में नजर आएंगे। खैर, इससे पहले ही वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सात फेरे ले लेंगे।

    शादी के लिए प्रतीक और प्रिया ने चुना खास दिन 

    फरवरी का महीना शुरू होते ही कपल वेलेंटाइन का बेसब्री से इंतजार करने लगते हैं। प्रतीक बब्बर और उनकी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) ने वेलेंटाइन डे के खास दिन को शादी करने के लिए चुना है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, धोबी घाट जैसी फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। वह अपनी मंगेतर प्रिया के साथ प्राइवेट सेरेमनी में सात फेरे लेंगे। बता दें कि दोनों की शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग ही शामिल होंगे।

    ये भी पढ़ें- Prateik Babbar: 13 साल की उम्र में ही प्रतीक बब्बर को लग गई थी ड्रग्स की लत, माता-पिता के झगड़ों की थी टेंशन

    View this post on Instagram

    A post shared by Priya Banerjee (@priyabanerjee)

    प्रतीक बब्बर ने साल 2023 में गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ सगाई की थी। अब दोनों वेलेंटाइन के मौके पर शादी करने का फैसला ले चुके हैं। एक्टर दूसरी बार दूल्हा बनने वाले हैं। इससे पहले उनकी शादी सान्या सागर से हुई थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 4 साल तक चल पाया। पहली पत्नी से तलाक के कुछ महीने बाद ही उन्होंने प्रिया के साथ सगाई की थी।

    Photo Credit- Instagram

    ड्रग्स की लत के शिकार हो गए थे प्रतीक बब्बर

    बॉलीवुड स्टार्स और ड्रग्स की लत का नाता थोड़ा पुराना रहा है। फिल्मी दुनिया के कई स्टार किड्स कबूल कर चुके हैं कि उन्हें ड्रग्स की आदत लग गई थी। इसमें सबसे पहले संजय दत्त का नाम शामिल किया जाता है, उन्होंने खुलकर ड्रग्स की लत के बारे में बताया था। बीते साल प्रतीक ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया था कि वह ड्रग्स लेते थे। हालांकि, अब वह अतीत को भूलकर जिंदगी में आगे जरूर बढ़ चुके हैं। 

    ये भी पढ़ें- Sikandar Villain: बेरहम खलनायक बनकर सलमान खान के साथ भिड़ेगा 37 साल का ये एक्टर, 'सिकंदर' में एंट्री कन्फर्म