मुंबईl बॉलीवुड में स्टारडॉटर्स जाह्रवी कपूर और सारा अली खान का डेब्यू हो चुका है। जाह्रवी ने जहां एक ओर फिल्म धड़क से तो सारा ने फिल्म केदारनाथ से पिछले साल डेब्यू किया था। वहीं अब पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला भी उनकी अगली फिल्म के लिए तैयार हो रही हैंl वह जल्द सैफ अली खान के साथ फिल्म जवानी जानेमन में दिखाई देंगीl इससे पहले उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जी हां, पूजा बेदी की बेटी जल्द बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। हालांकि फिल्म आने के पहले ही सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग अच्छी हो गई हैl उन्होंने हाल ही में सोशल मीडिया पर दो वीडियो पोस्ट किए थेl जिनमें से पहला वीडियो ‘मैं तेनू समझावां की’ और दूसरा ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने का हैl आलिया इन गीतों पर डांस करती नजर आ रही है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि यह दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए और इसमें उन्होंने उनकी डांसिंग स्किल को भी दर्शाया हैl उनके डांसिंग स्टेप्स और स्किल्स को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने डांसिंग के लिए जमकर मेहनत की है और पसीना बहाया हैl
फिलहाल इंस्टाग्राम पर आलिया के तीन लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैंl आलिया फर्नीचरवाला फिल्म जवानी जानेमन में सैफ अली खान के बेटी की भूमिका में नजर आएंगीl इस फिल्म का निर्देशन नितिन कक्कड़ करने वाले हैं और यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित होगीl
यह भी खबर आ रही है कि इस फिल्म के प्री प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया हैl इस भूमिका के लिए आलिया फर्नीचरवाला के अलावा 50 और अभिनेत्रियों ने ऑडिशन दिया थाl जिनमें से आलिया फर्नीचरवाला को फाइनल कर लिया गयाl गौरतलब है कि पूजा बेदी आलिया फर्नीचरवाल्ला की मां हैं, जिन्होंने आमिर खान की फिल्म जो जीता वही सिकंदर से डेब्यू किया थाl
यह भी पढ़ें: OMG ! दया बेन से जुड़ी ये ख़बर आपको दुःख पहुंचा सकती है, पढ़िये
यह भी पढ़ें: दीपिका के ये तीन वचन हर हाल में मानने ही हैं रणवीर सिंह को...