Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के लिए बेताब हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस Hania Aamir, इस बॉलीवुड हसीना से मांगे टिप्स

    Updated: Sat, 11 May 2024 02:24 PM (IST)

    आमिर खान की फिल्म दंगल से फैंस के दिलों पर राज करने वालीं अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) को भला कौन नहीं जानता। हाल ही में सान्या ने उर्फी जावेद Uorfi Javed Podcast) के पॉडकॉस्ट शो में शादी के लिए लोगों की जोड़िया बनाने को लेकर अपनी मैचमेकिंग टिप्स का खुलासा किया है। इस मामले को लेकर अब पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने सान्या से मदद मांग ली है।

    Hero Image
    शादी के लिए हानिया आमिर ने मांगे टिप्स (Photo credit-Hania Aamir Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Hania Aamir) की फैन फॉलोइंग भारत में भी काफी ज्यादा है। अक्सर देखा जाता है कि हानिया किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं। अपनी खूबसूरती के लिए फेमस हानिया शादी के लिए काफी बेताब है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर दंगल फिल्म एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) से वेडिंग टिप्स मांगे। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    हानिया आमिर ने सान्या मांगे टिप्स 

    आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल से अपनी खास पहचान बनाने वालीं सान्या मल्होत्रा हाल ही में उर्फी जावेद के इनकैंसलेबल पॉडकास्ट में नजर आईं। इस दौरान सान्या ने अपनी मैचमेकिंग स्कील्स को लेकर खुलकर बात की। अदाकारा ने बताया- मैं लोगों की जोड़िया बनवाने और शादी कराने के मामले में काफी एक्सपर्ट हैं। 

    मैंने अपनी बहन की शादी भी कराई और कई मेरे दोस्त भी ऐसे हैं, जिनका घर मेरी वजह से बसा है। तो मैं ये कह सकती हूं कि मामले में मैंने महारथ हासिल कर रखी है। इसका एक वीडियो अब इंस्टाग्राम पर सामने आया है, जिस पर हानिया आमिर ने कमेंट कर सान्या से हेल्प मांगी। 

    यानी हानिया इशारों ही इशारों में बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी के लिए मदद मांग रही हैं। सान्या मल्होत्रा ने भी बिना देरी करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस को रिप्लाई दिया है और लिखा है- जरूर बहन। इस तरह से सोशल मीडिया पर हानिया और सान्या के बीच ये मजेदार कन्वर्सेशन देखने को मिली है।

    बादशाह संग डेटिंग को लेकर चर्चा में रहीं हैं हानिया

    इससे पहले हानिया आमिर का नाम अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहा है। दरअसल बॉलीवुड के रैपर बादशाह संग डेटिंग की खबरों की वजह से हानिया ने बीते दिनों में काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हालांकि इन दोनों इस मामले में अपनी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    लेकिन जिस तरह से हानिया वेडिंग टिप्स मांग रही हैं, उससे ये कहा जा सकता है कि जल्द ही वह दुल्हनियां बन सकती हैं। 

    ये भी पढ़ें- क्या Badshah को डेट कर रहीं पाक एक्ट्रेस Hania Aamir? एक साथ शॉपिंग करने गए दोनों की फोटोज वायरल, फैंस हैरान