Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के आगे पानी भरती हैं बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइन, खूबसूरती में Hania Aamir भी कोसों पीछे

    पाकिस्तानी इंडस्ट्री की कई ऐसी मशहूर अदाकाराएं हैं जिनकी फैन फालोइंग इंडिया में भी काफी ज्यादा है। सिर्फ इतना ही नहीं खूबसूरती के मामले में भी वह किसी से कम नहीं। इस मामले में पड़ोसी मुल्क की अभिनेत्री दुर ए फिशान सलीम (Durefishan Saleem) का नाम जरूर शामिल होगा। पाकिस्तानी टीवी शो में अपनी अदाकारी जलवा बिखरने वालीं एक्ट्रेस नेचुरल ब्यूटी में Hania Aamir से भी आगे हैं।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 12 Mar 2024 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    हद से ज्यादा खूबसूरत है ये पाकिस्तानी एक्ट्रेस (Photo Credit-Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा में कई ऐसी अभिनेत्रियां मौजूद हैं, जो अपनी खूबसूरती के लिए काफी जानी जाती हैं। उदाहरण के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt), दिशा पाटनी और कियारा आडवाणी जैसी हीरोइन का नाम आसानी से लिया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन पड़ोसी मुल्क यानी पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की भी कई ऐसी एक्ट्रेसेज हैं, जो अपनी कमाल की ब्यूटी के लिए जानी जाती हैं। उनमें से एक दुर ए फिशान सलीम (Durefishan Saleem) हैं, जो अपनी झील जैसी आंखों से किसी को भी दीवाना बना सकती हैं। आइए एक नजर उनकी कुछ शानदार तस्वीरों की तरफ डालते हैं।

    बेबाक खूबसूरती के लिए मशहूर दुर ए फिशान सलीम

    मंगलवार को पाकिस्तानी एक्ट्रेस दुर ए फिशान सलीम ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है। इन फोटो में आप देख सकते हैं कि अपनी नेचुरल ब्यूटी और कातिलाना मुस्कान से वह हर किसी का ध्यान खींच रही हैं।

    इनके अलावा दुर ए फिशान सलीम की कुछ अन्य तस्वीरों पर गौर किया जाए तो सादगी और खूबसूरती का मेल क्या होता है, उसका अनुमान आसानी से लग जाएगा। अपनी सुदंरता के दम पर दुर ए फिशान सलीम ने पाकिस्तान की फेमस अदाकाराएं माहिरा खान और हानिया आमिर को भी पीछे छोड़ती हैं।

    दुर ए फिशान सलीम की ये एक से बढ़कर एक बेहतरीन फोटो को देख आप भी उनके फैन हो जाएंगे हैं। आलम ये है कि सोशल मीडिया पर इस पाकिस्तानी हसीना की तस्वीरें आग की तरह वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन फोटो पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं।

    इस पाकिस्तानी शो के लिए फेमस है अदाकारा

    दुर ए फिशान सलीम के एक्टिंग करियर की बात की जाए तो उन्होंने बतौर एक्ट्रेस पाकिस्तानी शो दिलरुबा से डेब्यू किया। इस पाकिस्तानी ड्रामा शो में वह सपोर्टिंग रोल में दिखीं।

    इसके बाद दुर ए फिशान सलीम ने भरास और परदेस जैसे कई उर्दू टीवी सीरियल्स से अपनी छाप छोड़ी। हालांकि इश्क-ए-मुर्शिद में शिबरा के किरदार से फिशान हर किसी की फेवरेट बन गईं।

    ये भी पढ़ें- Hania Aamir-Badshah: अफेयर की खबरों के बीच पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर संग पार्टी करते दिखे बादशाह, फोटोज वायरल