Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kartik Aaryan नहीं इस एक्टर के प्रेम में दीवानी हैं Nushrratt Bharuccha, कहा- 'मुझे प्यार है उसके...'

    नुसरत भरूचा एक इंडिपेंडेंट महिला एक्टर और अपने परिवार को पालने वाली अकेली इंसान हैं।उन्होंने साल 2006 में फिल्म जय संतोषी मां से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उन्हें लव सेक्स और धोखा (2010) और प्यार का पंचनामा (2011) में अपनी भूमिका के लिए पहचान मिली। हाल ही में एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने रणबीर कपूर के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 25 Apr 2025 05:21 PM (IST)
    Hero Image
    नुसरत भरूचा किस एक्टर को करती हैं पसंद

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नुसरत भरूचा बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के लिए अपना प्यार झलकाने में कभी पीछे नहीं रहीं। अब हाल ही में छोरी 2 एक्ट्रेस ने कार्तिक आर्यन को लेकर भी कई सारी बातें बोलीं। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा ने एक ही टाइम पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर को लेकर जाहिर किया प्यार

    हाल ही में शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि रणबीर कपूर क्यों उनके दिल में खास जगह रखते हैं। जब उनसे पूछा गया कि रणबीर क्यों उनके दिल में खास जगह रखते हैं तो एक्ट्रेस ने कहा कि वो रणबीर को स्क्रीन पर देखते हुए बड़ी हुई हैं। उनके लिए मेरे दिल में खास जगह है और उनको लेकर मैं पूरी तरह से पर्सनल हूं।

    यह भी पढ़ें: 'मेरी एक शर्त है...'अरेंज मैरिज के लिए लड़कों के मिल रही हैं Nushrratt Bharuccha, घरवालों ने बताए कई रिश्ते

    कार्तिक आर्यन को बताया पार्टनर

    इस बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा, "वास्तव में कार्तिक और मैंने साथ में शुरुआत की थी। हमने साथ में इतना काम किया है कि अब दर्शकों के नजरिए से उसे देखना मुश्किल है। वह दोस्त बन गया है...पार्टनर इन क्राइम। सेम सेम को-एक्टर एक साथ सेम सेम काम कर रहे हैं। मुझे रणबीर के स्किल्स और क्राफ्ट से प्यार है।

    इन फिल्मों में साथ कर चुके हैं काम

    आपको बता दें कि नुसरत और कार्तिक आर्यन ने चार फिल्मों में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है। दोनों प्यार का पंचनामा, आकाश वाणी, प्यार का पंचनामा 2 और ब्लॉकबस्टर सोनू के टीटू की स्वीटी में साथ नजर आए। उन्होंने लव रंजन की तू झूठी मैं मक्कार में कैमियो किया। इस फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर साथ नजर आए थे।

    रॉकस्टार का ये सीन है बेहद पसंद

    नुसरत रणबीर की फिल्म रॉकस्टार की दीवानी हैं। एक्ट्रेस ने कहा,"रॉकस्टार मेरे लिए वास्तव में ऐसी थी...मैं ये सोच रही थी कि उसने किया क्या है। एक शॉट है जहां वह खटारा भाई के घर के नीचे खड़ा है, जब वह खो गया था, महीनों से उसको कोई ढूंढ नहीं पा रहा था। और वो सूफी कप्तान में खड़ा होता है और ऊपर देखता है,...वो जो नजर है, वो बहुत मुश्किल है। यह किरदार को समझने का एक और स्तर है जो उसे सामने ला रहा है। वो छोटी-छोटी बारीकियां आपको बता नहीं सकता, आपको लाने पड़ते हैं किरदार में"।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो नुसरत को आखिरी बार छोरी 2 में देखा गया था, जो एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी। 

    यह भी पढ़ें: Nushrratt Bharuccha पानी पीकर मिटाती थी भूख, खर्चे के लिए मिलते थे 8 रुपये