Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitin Desai Death: एनडी स्टूडियो में होगा डायरेक्टर नितिन चंद्रकांत देसाई का अंतिम संस्कार

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Wed, 02 Aug 2023 10:50 PM (IST)

    Nitin Desai Death नितिन चंद्रकांत देसाई बुधवार को अपने स्टूडियो में मृत पाए गए। पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है । रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घारगे के अनुसार उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है। अब खबर है कि डायरेक्टर का अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में किया जाएगा ।

    Hero Image
    Director Nitin Chandrakant Desai ND Studio last Rites

     नई दिल्ली, जेएनएन। Nitin Desai Death:  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कला निर्देशक नितिन चंद्रकांत देसाई बुधवार को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में अपने स्टूडियो में मृत पाए गए।  पुलिस इस मामले में अभी भी जांच कर रही है। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घारगे के अनुसार, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेज दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनडी स्टूडियो में होगा डायरेक्टर का अंतिम संस्कार

    उन्होंने मीडिया को बताया कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में किया जाएगा। घरगे ने कहा, ''आज सुबह श्री नितिन देसाई का शव एनडी स्टूडियो में मिला। उनकी अचानक मौत की शिकायत खालापुर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। इस केस में हम जांच कर रहे हैं। उनके परिवार के सदस्यों ने हमें बताया है कि उनका अंतिम संस्कार एनडी स्टूडियो में होगा और शुक्रवार को किया जाएगा। 

    उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया है। हमें उस स्थान पर मोबाइल फोन और अन्य सामान और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों सहित जो भी उपकरण मिले हैं, उन्हें बंद कर दिया गया है और हम उनकी जांच कर रहे हैं। हमने उनके केयरटेकर और ड्राइवर का भी बयान लिया है और जांच कर रहे हैं।''

    View this post on Instagram

    A post shared by Nitin Chandrakant Desai (@nitinchandrakantdesai)

    एनडी स्टूडियो में नितिन ने की आत्महत्या

    पुलिस के अनुसार देसाई का शव मुंबई से लगभग 80 किलोमीटर दूर कर्जत में उनके एनडी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमनाथ घारगे ने कहा, "सेट पर एक कार्यकर्ता ने पुलिस को सूचित किया था। जब पुलिस टीम स्टूडियो पहुंची तो हमने उसका शव लटका हुआ मिला था।  इस मामले में सभी पहलुओं का पता लगाने के लिए मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।" .

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    नितिन चंद्रकांत देसाई ने पर्दे पर दी ये हिट फिल्में

    देसाई ने कई बड़े बजट की फिल्मों जैसे 'देवदास', 'हम दिल दे चुके सनम', 'जोधा अकबर', 'प्रेम रतन धन पायो' में कला निर्देशक के रूप में काम किया। 'वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई', और 'पानीपत' सहित अन्य।