Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 साल की Ameesha Patel को डेट कर रहे 19 साल छोटे Nirvaan Birla? बिजनेसमैन ने अफेयर पर तोड़ी चुप्पी

    Updated: Sun, 12 Jan 2025 04:04 PM (IST)

    अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को लेकर कुछ महीने पहले ऐसी खबर आई थी कि वह करोड़पति बिजनेसमैन निर्वाण बिरला (Nirvaan Birla) को डेट कर रही हैं। दो ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमीषा पटेल संग डेटिंग पर निर्वाण बिरला ने तोड़ी चुप्पी। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बी-टाउन की सुंदरी बाला अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने भले ही अभी तक शादी न की हो, लेकिन अक्सर उनका नाम किसी न किसी सेलिब्रिटी के साथ जुड़ता रहता है। पिछले साल नवंबर के महीने में ऐसी चर्चा हो रही थी कि अमीषा पटेल 19 साल छोटे बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं। अब इस राज से भी पर्दा उठ गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, हुआ यूं कि 13 नवंबर 2024 को अमीषा पटेल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिजनेसमैन और सिंगर निर्वाण बिरला (Nirvaan Birla) के साथ एक तस्वीर शेयर की और इसे कैप्शन दिया, "दुबई- मेरे डार्लिंग निर्वाण बिरला के साथ खूबसूरत शाम।"

    वायरल हुई थी फोटो

    फोटो में अमीषा पटेल, निर्वाण बिरला की बाहों में नजर आईं और मुस्कुराते हुए पोज दिया। दोनों ब्लैक कलर के आउटफिट में ट्विनिंग भी कर रहे थे। तस्वीर सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही आग की तरह फैल गई और हर कोई उनके अफेयर के कयास लगाए जाने लगे। अब आखिरकार निर्वाण ने अमीषा संग अपने डेटिंग की अफवाह पर रिएक्शन दिया है।

    यह भी पढ़ें- '100 करोड़ दे दो फिर भी...' Ameesha Patel ने 'गदर' डायरेक्टर अनिल शर्मा के बयान पर किया पलटवार

    Ameesha Patel with Nirvan Birla - Instagram

    अमीषा संग डेटिंग पर बोले निर्वाण

    निर्वाण बिरला ने एक हालिया इंटरव्यू में साफ-साफ कह दिया है कि वह गदर 2 एक्ट्रेस अमीषा पटेल को डेट नहीं कर रहे हैं। दोनों फैमिली फ्रेंड्स हैं और दुबई में एक एल्बम के शूट के लिए मिले थे। फ्री प्रेस जर्नल के साथ बातचीत में निर्वाण ने कहा, "अमीषा और मैं डेटिंग नहीं कर रहे हैं। वह मेरी फैमिली फ्रेंड हैं और मेरे पिता उन्हें स्कूल के दिनों से जानते हैं। हम दोनों दुबई में थे क्योंकि मैं अपने म्यूजिक एल्बम की शूटिंग कर रहा था जिसमें वह भी शामिल हैं।"

    Nirvan Birla

    Nirvaan Birla - Instagram

    क्या करते हैं निर्वाण बिरला?

    निर्वाण बिरला, बिजनेस टाइकून यशवर्धन बिरला के बेटे हैं। निर्वाण ने अपने पिता के बिजनेस को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम किया है। वह एजुकेशन सेक्टर में काफी एक्टिव हैं। वह बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड और बिरला ब्रेनियाक्स प्राइवेट लिमिटेड के मेनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह सिंगर भी हैं, जो म्यूजिक एल्बम बनाते हैं।

    आखिरी बार अमीषा पटेल को सुपरहिट फिल्म गदर 2 में सकीना की भूमिका में देखा गया था। इसके बाद वह तौबा तेरा जलवा फिल्म में भी नजर आई थीं।

    यह भी पढ़ें- 'मैंने अनिल सर से बोला था...', Ameesha Patel ने बताया गदर 2 के सेट पर एक लापरवाही की वजह से हो गई थीं बेहोश