Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nia Sharma Bold Look: इवेंट में फ्रंट ओपन और बैकलेस पहनकर पहुंचीं निया शर्मा, बोल्ड लुक को देखते ही रह गए लोग

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2022 10:12 AM (IST)

    Nia Sharma टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर अभिनेत्री निया शर्मा ने अपने अभिनय क्षमता हर प्लेटफार्म पर साबित की है। यह एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ ही फैशन सेंस के लिए भी चर्चा में रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस का एक नया लुक वायरल हुआ है।

    Hero Image
    File Photo of Nia Sharma. Photo Credit: Nia Sharma Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक मानी जातीं हैं। समय के साथ-साथ उनके तेवर और भी कातिलाना होते चले जा रहे हैं। कई बार उन्हें उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल भी किया गया, लेकिन अभिनेत्री मस्त मौला अंदाज में अपने आप को हर आउटफिट में कैरी करती हैं। रविवार के इवेंट में भी वह कुछ ऐसे ही पहुंचीं। उनका अंदाज सबसे जुदा दिखाओ और उन्हें देखने वाला हर कोई बस एकटक निहारता ही रह गया। निया शर्मा इस इवेंट में बेहद बोल्ड ड्रेस में दिखीं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निया ने जारी किया बेहद बोल्ड लुक

    निया शर्मा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, उसे देख फैंस के होश ही उड़ गए हैं। सैटिन की सामने से खुली ड्रेस। बैकलेस और थाई स्लिट आउटफिट में निया ने ग्लैमर का तड़का लगाया। निया हमेशा की तरह इस तरह के आउटफिट को कैरी करने में कॉन्फिडेंट दिखीं, लेकिन कई यूजर्स को उनकी ड्रेस पसंद नहीं आई। यहां तक कि लोग उन्हें ऊर्फी जावेद की बहन तक कहने लगे।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    लोगों ने बताया उर्फी जावेद की बहन

    एक यूजर ने कमेंट किया, 'उर्फी साड़ी में आ गईं। इसको उर्फी की कमी पूरी करनी है।' तो वही दूसरे यूजर में लिखा उर्फी 2.0। इसी तरह के और भी कई कमेंट आए जिनमें निया शर्मा को ट्रोल किया गया है।

    'काली एक अग्निपरीक्षा' से की थी करियर की शुरुआत

    निया शर्मा को इंडस्ट्री में एक दशक से ज्यादा का समय बीत चुका है। अभिनेत्री ने 2010 में 'काली एक अग्निपरीक्षा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो से उन्हें वह लोकप्रियता नहीं मिली, जो 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल से मिली। इसके बाद निया घर-घर में फेमस हो गईं। इस शो में उनके अपोजिट कुशल टंडन को कास्ट किया था। वहीं क्रिस्टल डिसूजा और 'खाकी द बिहार चैप्टर' के करण टैकर ने भी इस शो में अभिनय किया था। 

    इसके बाद निया ने 'जमाई राजा' में रवि दुबे के साथ अपनी एक्टिंग का दमखम दिखाया। आज यह अभिनेत्री अपने फैशन सेंस और लुक्स के साथ किए जाने वाले एक्सपेरिमेंट को लेकर जानी जाती हैं। निया शर्मा की सोशल मीडिया पर अच्छी फैन फॉलोइंग है।

    यह भी पढ़ें: Anshula Kapoor: बॉयफ्रेंड संग थाईलैंड में वेकेशन मना रही हैं अंशुला कपूर, शेयर की खास तस्वीरे

    यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Anniversary: पहली नजर में गिन्नी को हो गया था कपिल से प्यार, खाना खिलाते-खिलाते हो गई थी दोस्ती