नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Babu SSMB28 81 crore Netflix: अभिनेता महेश बाबू और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की फिल्म SSMB28 को नेटफ्लिक्स ने ₹81 करोड़ देकर खरीद लिया है। दोनों एक बार फिर साथ काम कर रहे हैं और फिम को काफी अच्छी शुरुआत मिली है। महेश बाबू त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ इसके पहले दो फिल्मों पर काम कर चुके हैं।

महेश बाबू की फिल्म के डिजिटल राइट्स 81 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं

महेश बाबू तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं। इस फिल्म के डिजिटल राइट ओटीटी प्लेटफॉर्म को 81 करोड़ रुपये में बेचे गए हैं। यह तेलुगु फिल्म के लिए बहुत बड़ी डील है। इस फिल्म में महेश बाबू के अलावा पूजा हेगड़े की भी अहम भूमिका है। यह फिल्म 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन त्रिविक्रम श्रीनिवास ने किया है। फिल्म में महेश बाबू रग्ड अवतार में नजर आएंगे। उन्होंने अपनी दाढ़ी बढ़ा रखी है।

यह भी पढ़ें: Athiya Shetty और केएल राहुल शादी के बाद पहली बार मैगजीन कवर पर आए नजर, पजामा और बाथरोब में कराया फोटोशूट

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

महेश बाबू ने त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अथाडू और खलीजा में काम किया था

महेश बाबू ने इसके पहले त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अथाडू और खलीजा फिल्मों में काम किया था। इसके पहले महेश बाबू को 2022 में रिलीज हुई फिल्म सरकारी वारी पाता में देखा गया था। यह फिल्म अपेक्षा के अनुरूप बॉक्स ऑफिस पर व्यापार नहीं कर पाई। हालांकि, फैंस को अब SSMB28 से काफी अपेक्षाएं हैं।

यह भी पढ़ें: Samantha Ruth Prabhu ने विजय देवरकोंडा के फैन से मांगी माफी, 'खुशी' बनी कारण

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

महेश बाबू एसएस राजामौली की फिल्म में भी नजर आएंगे

महेश बाबू इस फिल्म के बाद एसएस राजामौली के निर्देशन में बनने वाली फिल्म की शुरुआत करेंगे। इसकी घोषणा 2022 में की गई है। महेश बाबू के लिए 2022 अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कुछ समय के अंतराल पर भाई, मां और पिता को खो दिया। बहरहाल वे अपनी आगामी फिल्म के लिए तैयार है। महेश बाबू की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार करती है। वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके है। उन्होंने कई कलाकारों के साथ काम किया है। वह कई एक्ट्रेस के साथ फिल्मों में नजर आ चुके है।

View this post on Instagram

A post shared by Mahesh Babu (@urstrulymahesh)

Edited By: Rupesh Kumar