Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इवेंट के दौरान Anushka Sen को डांट लगाते दिखे Neil Nitin Mukesh, लोग बोले - 'कुछ तो बड़ा हुआ है'

    Updated: Wed, 14 May 2025 03:00 PM (IST)

    नील नितिन मुकेश जल्द ही वेब सीरीज है जुनून में नजर आने वाले हैं। ये एक म्यूजिकल ड्रामा सीरीज है जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं। मंगलवार को इस सीरीज का प्रीमियर रखा गया था जिसे म्यूजिकल नाइट नाम दिया गया है। इसमें एक्ट्रेस अनुष्का सेन भी पहुंची हुई थीं। इवेंट से उनका और नील नितिन मुकेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है।

    Hero Image
    अनुष्का सेन और नील नितिन मुकेश वीडियो (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। अभिनेता नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) काफी लंबे समय से फिल्मी पर्दे से गायब हैं। नील को आखिरी बार फिल्म हिसाब बराबर में देखा गया था जिसमें वो राधे मोहन की भूमिका में नजर आए थे। अब हाल ही में एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अनुष्का सेन के साथ नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का सेन का वीडियो हुआ वायरल

    सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी हलचल मचा रहा है। अब वायरल हो रहे इस क्लिप में दोनों के बीच एक ऐसा पल दिखाया गया है जोकि देखने में काफी असामन्य लग रहा है। 13 मई को अनुष्का, मुंबई में नील और जैकलीन फर्नांडीज की म्यूजिकल ड्रामा है जुनून के एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के माहौल पर लगातार उठ रही उंगलियां, अब Neil Nitin Mukesh ने भी दिखाया इंडस्ट्री का असली चेहरा

    गुस्से में नजर आए नील नितिन

    हालांकि, जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा, वह एक वीडियो था जिसमें नील अनुष्का से गंभीर लहजे में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वह बात करते समय अपनी उंगली भी दिखा रहे हैं और उनके हाव-भाव से ऐसा लग रहा है कि वह परेशान या गुस्से में हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

    नील ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

    फैंस ने इस तनावपूर्ण माहौल को तुरंत नोटिस कर लिया और अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच क्या हुआ होगा। हालांकि इसका कोई ऑडियो नहीं है लेकिन कई यूजर्स ने कमेंट किया है कि बातचीत के दौरान नील स्पष्ट रूप से गुस्से में दिख रहे थे। वहीं यूजर्स भी वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

    अभी तक न तो नील और न ही अनुष्का ने इस वीडियो के बारे में कोई बयान दिया है। चाहे यह गलतफहमी की वजह से हो या फिर यूजर्स ने ही कुछ ज्यादा समझ लिया। लेकिन इस क्लिप ने निश्चित रूप से इंटरनेट पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इवेंट के बाद नील ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें अनुष्का नजर आ रही हैं।

    जैकलीन फर्नांडिज भी आईं नजर

    बता दें कि नील इन दिनों 'है जुनून' की रिलीज की तैयारी कर रहे। ये एक यूथ सेंट्रिक म्यूजिकल ड्रामा है जो जुनून, प्रतिद्वंद्विता और उम्मीदों से भरी दुनिया में अपनी जगह खोजने के विषयों की खोज करता है। जैकलीन नील के साथ इस शो में अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं जो 16 मई को जियोहॉटस्टार पर रिलीज होगा।

    यह भी पढ़ें: 'मेरे रंग से दिक्कत थी...' जब Salman Khan संग काम कर चुकी अदाकारा के दुश्मन बन गए थे Neil Nitin Mukesh

    comedy show banner