Move to Jagran APP

Sushant Singh Rajput: ड्रग्स केस में NCB ने दाख़िल की 12000 पेज की चार्जशीट, रिया चक्रवर्ती समेत 33 आरोपी

एनसीबी ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती को गिरफ़्तार किया था। रिया को क़रीब एक महीना जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिल गयी थी। वहीं उनके शौविक को बाद में ज़मानत मिली।

By Manoj VashisthEdited By: Published: Fri, 05 Mar 2021 11:05 AM (IST)Updated: Sat, 06 Mar 2021 09:27 AM (IST)
Sushant Singh Rajput and Rhea Chakraborty. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच के दौरान सामने आये ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शुक्रवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में चार्ज शीट दाख़िल कर दी। चार्जशीट में लगभग 12 हज़ार पेज हैं, जिसमें कई पैडलर्स और 200 गवाहों के नाम हैं। चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत 33 आरोपी बनाये गये हैं। सुशांत के अंतिम दिनों में उनकी गर्लफ्रेंड रहीं रिया और फ़िलहाल ज़मानत पर हैं। 

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, नारकोटिकस ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज़ एक्ट (NDPS) के तहत दाख़िल चार्जशीट में एनसीबी द्वारा पकड़ी गयी ड्रग्स, अभी तक जमा किये गये सबूत और जांच की विस्तृत जानकारी दी गयी है।

भारी मात्रा में नारकोटिक्स पदार्थ बरामद

एनसीबी ने बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ़्तार किया था, उनमें से 8 अभी भी न्यायिक अभिरक्षा में हैं, जबकि रिया और उनके भाई शौविक ज़मानत पर हैं। मामले से जुड़े और कई ज्ञात और अज्ञात लोगों की जांच की जा रही है। पिछले साल जांच के दौरान एनसीबी ने कई तरह की नारकोटिक्स ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और देसी-विदेशी मुद्रा के नोट बरामद किये थे। 

चार्जशीट में एनसीबी ने बताया कि आरोपियों के पास से पकड़े गये पदार्थों और सामान, स्वैच्छिक बयानों, व्हॉटसऐप चैट्स, बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स और दस्तावेज़ों के आधार पर केस की गहन जांच की गयी। जांच एजेंसी को भारी मात्रा में चरस, गांजा, एलएसजी जैसे नारकोटिक्स पदार्थ मिले, जो एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 20 (बी), 22 और 23 के तहत आते हैं। 

जांच एजेंसी ने बताया कि पर्यावरणीय कारणों से चार्जशीट का बड़ा हिस्सा इलेक्टोनिक प्रारूप में जमा किया गया है। आगे की जांच के आधार पर क़ानून के तहत आरोप तय किये जाएंगे। इससे पहले ANI ने बताया कि चार्जशीट में 50 हज़ार के आस-पास डिजिटल पेज हैं।

कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ से हुई थी पूछताछ

ड्रग्स केस पिछले साल अगस्त में दर्ज़ किया गया था। इसके बाद एनसीबी ने गहन जांच शुरू की तो ड्रग पैडलर्स की गिरफ़्तारी के साथ कई सेलेब्रिटीज के नाम भी सामने आए, जिन्हें एनसीबी ने समय-समय पर पूछताछ के लिए बुलाया। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और सारा अली ख़ान से एनसीबी ने पूछताछ की थी। अर्जुन रामपाल और उनकी लिव-इन पार्टनर गैबरिएला डिमिट्रियादेस के भाई की गिरफ़्तारी के बाद एनसीबी ने इन दोनों से भी पूछताछ की थी। स्टैंड अप कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया भी एनसीबी को भी एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था। उनके घर से एनसीबी ने प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किया था।

ED की जांच के दौरान सामने आया ड्रग एंगल

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत का मृत शरीर उनके बांद्रा स्थित आवास पर मिला था। सुशांत के निधन की सीबीआई जांच चल रही है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय ने सुशांत के एकाउंट्स में आर्थिक हेराफेरी के आरोपों की जांच की है। इसी क्रम में व्हॉट्सऐप चैट्स के ज़रिए ड्रग्स कनेक्शन सामने आया था, जिसके बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की एंट्री हुई।

एनसीबी ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, दीपेश सावंत और सैमुअलम मिरांडा को गिरफ़्तार किया था। हालांकि, सभी को ज़मानत मिल चुकी है। रिया को क़रीब एक महीना जेल में रहने के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट से ज़मानत मिली थी। रिया, सुशांत डेथ केस की मुख्यारोपी भी हैं, जिसकी जांच सीबीआई कर रही है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.