नई दिल्ली, जेएनएनl शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स पार्टी मामले में मुंबई उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद शनिवार को रिहा कर दिया गया थाl हालांकि मामले के दो अन्य आरोपी अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा अधूरी फॉर्मेलिटीज के कारण जेल से नहीं छूट पाए थेl अब रविवार को मुनमुन धमीचा को जेल से रिहा कर दिया गया हैl दरअसल उनके वकील ने पूरी प्रक्रिया कर ली हैl
अरबाज और मुनमुन को मुंबई उच्च न्यायालय ने आर्यन खान के साथ जमानत दी थीl आर्यन खान के जमानत की स्युरिटी शाह रुख खान की खास दोस्त अभिनेत्री जूही चावला ने भरी थीl उन्होंने 1 लाख का बांड जमा किया हैl इसके पहले आर्यन खान से उनका पासपोर्ट स्पेशल कोर्ट में जमा कराने के लिए कहा गया थाl उनसे यह भी कहा कि वह बिना एनडीपीएस के आदेश के देश नहीं छोड़ सकतेl वहीं हर शुक्रवार आर्यन खान को एनसीबी के मुंबई कार्यालय में अपीयर होना होगाl आर्यन खान से यह भी कहा गया है कि वह अन्य आरोपियों से सीधे या अप्रत्यक्ष तौर पर संपर्क नहीं कर सकतेl
View this post on Instagram
अरबाज मर्चेंट और मुनमुन के परिवार ने 15000 रुपए की स्युरिटी के साथ सात लोगों को लेकर आए थेl मुनमुन धमीचा के पक्ष में उनके भाई, रिश्तेदार और दोस्त खड़े नजर आएl वहीं अरबाज मर्चेंट की की मां और भाई ने स्युरिटी भरी हैl एक वकील ने इस बारे में बताते हुए कहा, '15000 रुपए के ऊपर की स्युरिटी के साथ एक व्यक्ति को इन-मूवेबल प्रॉपर्टी दिखानी पड़ती हैl जबकि 15000 के नीचे की स्यूरिटी के लिए इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड या आवास का प्रमाण पत्र काफी होता हैl यह पूरी प्रक्रिया शनिवार की सुबह शुरू हुईl
View this post on Instagram
मुनमुन के वकील ने कहा कि पूरी प्रक्रिया 7:30 बजे रात को पूरी हो पाईl इसके चलते जेल से रिहाई का आर्डर 8:30 बजे आ पायाl आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमीजा को एनसीबी ने 3 अक्टूबर को क्रूज शिप मामले में गिरफ्तार किया थाl
a