Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Mangal एक्ट्रेस Vidya Balan बनी भौजी, दे रही हैं शादी से जुड़ा ये रोचक ज्ञान, देखें Viral Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 18 Jul 2019 01:49 PM (IST)

    Mission Mangal में Vidya Balan के अलावा अक्षय कुमार तापसी पन्नू कीर्ति कुल्हरी सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका हैl ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mission Mangal एक्ट्रेस Vidya Balan बनी भौजी, दे रही हैं शादी से जुड़ा ये रोचक ज्ञान, देखें Viral Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया हैl इसमें वह टिक टॉक (Tik-Tok) वीडियो के अंदाज में एक्टिंग करती नजर आ रही हैंl विद्या बालन ने इस मौके पर उत्तर भारत की शादी-शुदा भाभी के अंदाज में ड्रेसिंग कर रखी हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में विद्या बालन महिलाओं में 9 देवियों के वास होने की बात कर रही हैंl साथ ही वह पुरुषों को एक महत्वपूर्ण सलाह भी दे रही हैंl इस वीडियो को अब तक 3 लाख लोग देख चुके हैl इसके अलावा इसपर सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने भी लाइक और कमेंट किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Some Tak-Tuk Time Passsssssss 🤪🤪🤪🤪🤪🤪🤪!

    A post shared by Vidya Balan (@balanvidya) on

    विद्या बालन ने इस वीडियो को 'टक-टूक टाइम पास' नाम दिया हैंl इस वीडियो में विद्या बालन बता रही हैं,’शास्त्रों के अनुसार हर कुंवारी लड़की में 9 देवियों का वास होता है लेकिन शादी के बाद कौन सी देवी एक्टिव होगी, यह पति के कर्मों पर निर्भर करता हैंl’

    गौरतलब है कि विद्या बालन ने इस वीडियो को मजाकिया अंदाज में फिल्माया हैंl यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा हैंl विद्या बालन बॉलीवुड की सफल अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती हैl इसके अलावा वह अपनी भूमिकाओं के साथ एक्सपेरिमेंट भी बहुत किया करती हैंl विद्या बालन जल्द फिल्म मिशन मंगल (Mission Mangal) में नजर आएंगीl 

    यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra का जन्मदिन मनाने Jabariya Jodi का प्रमोशन छोड़ Parineeti Chopra पहुंची अमेरिका

    इस फिल्म में भारत की अंतरिक्ष की सफल मंगल ग्रह की यात्रा के बारे में बताया गया हैंl फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन के अलावा तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हरी, सोनाक्षी सिन्हा की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म में अक्षय कुमार का भी अहम रोल हैंl फिल्म मिशन मंगल 15 अगस्त को रिलीज होनेवाली हैंl