Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vikram Vedha मेकर्स ने गंवाए 150 करोड़? केआरके बोले- 'उम्मीद करता हूं ऋतिक कोई फीस नहीं चार्ज करेंगे'

    Vikram Vedha ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा ने अभी तक 58 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। धीमी गति से आगे बढ़ रही फिल्म पर एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने कटाक्ष किया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 07 Oct 2022 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Kamaal Rashid Khan and Hrithik Roshan. Photo Credit/ Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kamaal Rashid Khan Tweet on Vikram Vedha Collection: ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का बॉक्स ऑफिस पर कमाल जारी है। फिल्म को रिलीज हुए एक हफ्ते हो गए हैं और इतने समय में फिल्म ने 58 करोड़ के आसपास बिजनेस किया है। जिस गति से फिल्म का कलेक्शन आगे बढ़ रहा है, उसे देख कर लगता है कि 100 करोड़ का बिजनेस करने में इसे और एक हफ्ते लगेंगे। इस बीच एक एक्टर ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का रिव्यू करते हुए विक्रम वेधा की पोल खोली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पीएस 1' से मिल रही फिल्म को कड़ी टक्कर

    विक्रम वेधा 30 सितंबर को रिलीज हुई थी। इसी दिन ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियिन सेल्वन' भी रिलीज हुई है, जो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। विक्रम वेधा को इस एक फिल्म से कड़ी टक्कर मिल रही है। बुधवार पांच अक्टूबर तक विक्रम वेधा का 7.21 करोड़ का कलेक्शन हुआ। वहीं, गुरुवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली। सांतवे दिन फिल्म ने महज तीन करोड़ रुपये कमाए, जिससे कि पुष्कर-गायत्री के निर्देशन में बनी ह फिल्म अभी तक 58.31 करोड़ का टोटल बिजनेस कर पाई है।

    'विक्रम वेधा' ने गंवाए 150 करोड़

    एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान ने विक्रम वेधा की इतनी कमाई पर भी हैरानी जताई है। उन्होंने कहा, 'गुरुवार को विक्रम वेधा का कलेक्शन 3.50 करोड़ रहा। इसका मतलब है कि पहले हफ्ते में 47 करोड़ की कमाई की है। मतलब यह फिल्म बेकार है। प्रोड्यूसर्स को 150 करोड़ का नुकसान हुआ है। मैं उम्मीद करता हूं की ऋतिक भाई इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं चार्ज करेंगे और #Reliance (अनिल अंबानी) को बर्बाद करेंगे।'

    विक्रम वेधा का अब तक का कलेक्शन

    पहला दिन- 10.58 करोड़

    दूसरा दिन- 12.51 करोड़

    तीसरा दिन- 13.85 करोड़

    चौथे दिन- 5.39 करोड़

    पांचवें दिन- 6.20 करोड़

    छठें दिन- 7 करोड़

    यह भी पढ़ें: Sajid Khan: शोषण के आरोपों में घिरे साजिद खान को पायल रोहतगी का समर्थन, बोलीं 'उन्हें पैसे कमाने का अधिकार है'

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: कंटेस्टेंट्स के साथ सलमान खान ने किया डिनर, गौतम की इस बात से सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा