Move to Jagran APP

सलमान के बाद कटरीना ने किया सुनील ग्रोवर को कैमरे में कैद, देखिए वीडियो

फिल्म भारत की कहानी एक देश और परिवार की पांच दशक की कहानी है।

By Rahul soniEdited By: Published: Thu, 30 Aug 2018 07:19 PM (IST)Updated: Fri, 31 Aug 2018 12:45 PM (IST)
सलमान के बाद कटरीना ने किया सुनील ग्रोवर को कैमरे में कैद, देखिए वीडियो

मुंबई। मशहूर एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। एक तरफ उनकी फिल्म पटाखा रिलीज होने वाली है तो दूसरी तरफ वे फिल्म भारत की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस बीच नई बात यह है कि, कटरीना कैफ फोटोग्राफर बन गई हैं और उन्होंने अपने कैमरे में सुनील ग्रोवर की तस्वीरें कैद की हैं। 

loksabha election banner

दरअसल, अली अब्बास ज़फर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत की शूटिंग इन दिनों माल्टा में चल रही है। इसको लेकर सलमान खान, कटरीना कैफ और सुनील ग्रोवर माल्टा में ही हैं। इस बीच सुनील ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर सबको चौका दिया है। इस वीडियो में कटरीना कैफ के हाथ में मोबाइल कैमरा है और सुनील ग्रोवर एक मॉडल की तरह एक्ट कर रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए सुनील लिखते हैं कि, आशा की थी कि कटरीना अपनी सेल्फी न लें। 

 

Hope she was not clicking her selfies. ♥️ @katrinakaif @bharat_thefilm

A post shared by Sunil Grover (@whosunilgrover) on

यह भी पढ़ें: इम्तियाज़ की लैला को लेडी शाहरुख़ खान क्यों बनना है, ये है वजह

आपको बता दें कि, कुछ दिन पहले सलमान खान भी सुनील ग्रोवर के फोटोग्राफर बन गए थे। सुनील ग्रोवर ने हाल ही में ट्विटर पर कुछ तस्वीरों को शेयर किया था। इन तस्वीरों में सलमान खान के हाथों में कैमरा था वहीं सुनील ग्रोवर सामने खड़े हो कर फोटो खिंचवा रहे थे। सुनील ग्रोवर ने लिखा था कि, जल्द ही फाइनल तस्वीरों को शेयर करूंगा। सिर्फ फोटोग्राफर की तरफ न देखिएगा। लोकेशन माल्टा की है और भारत के लिए शूटिंग कर रहा हूं। 

यह भी पढ़ें: मणिकर्णिका की डायरेक्टर नहीं बनी हैं कंगना रनौत

फिल्म भारत की कहानी एक देश और परिवार की पांच दशक की कहानी है। सुनील, जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म पटाखा में भी अहम् रोल में नज़र आयेंगे। सुनील ग्रोवर, सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की कॉमेडी-ड्रामा ‘पटाखा’ 28 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। फिल्म की कहानी चरण सिंह पथिक की कहानी ‘दो बहनें’ पर आधारित है। फिल्म की कहानी बड़की और छुटकी की है जो राजस्थान के एक छोटे से गांव में रहती हैं और दोनों हमेशा लड़ती रहती हैं। लेकिन, जब दोनों की शादी हो जाती है तो उन्हें इस बात का एहसास होता है कि वे एक दूसरे के बिना नहीं रह सकतीं। इस पूरी घटनाक्रम पर यह फिल्म बनी है। छोटे पर्दे पर गुत्थी और डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों के कारण मशहूर हुए सुनील ग्रोवर कपिल शर्मा के साथ हुए विवाद के बाद से उनके शो से हट गए थे।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.