Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alia Bhatt के बाद Katrina Kaif का इंटरनेशनल ब्रांड पर कब्जा, बनीं जापानी कंपनी की पहली इंडियन एंबेसडर

    Katrina Kaif Brand Ambassador बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ फिल्मी दुनिया में तो धमाल मचा ही रही हैं। अब इंटरनेशनल मंच पर भी उनका जलवा देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस को एक इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर बनाया गया है। वह जपानी कंपनी यूनीक्लो की पहली इंडियन ब्रांड एंबेसडर हैं। कटरीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Tue, 26 Sep 2023 02:59 PM (IST)
    Hero Image
    Katrina Kaif बनीं जापानी कंपनी की पहली इंडियन ब्रांड एंबेसडर। Photo- Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Katrina Kaif Brand Ambassador of Uniqlo: हिंदी सिनेमा की टैलेंटेड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के बाद इंटरनेशनल मंच पर बड़ी सफलता हासिल की है। वह जपानी कंपनी 'यूनीक्लो' की ब्रांड एंबेसडर बन गई हैं। कटरीना पहली भारतीय अभिनेत्री हैं, जो इस ब्रांड की एंबेसडर बनी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपिका पादुकोण लूई विटॉन और Levi's समेत कई इंटरनेशनल ब्रांड की एंबेसडर हैं। आलिया भट्ट को भी कुछ समय पहले Gucci का ब्रांड एंबेसडर बना गया है। अब इंटरनेशनल मंच पर धमाल मचाने की बारी कटरीना कैफ की है। कटरीना फेमस क्लोदिंग ब्रांड 'यूनीक्लो' (Uniqlo) का फेस बन गई हैं। 

    यह भी पढ़ें- Dev Anand Birth Anniversary 2023: पीएम मोदी ने देव आनंद को किया याद, एक्टर के लिए शेयर किया ये खास पोस्ट

    कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर किया एलान

    कटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए 'यूनीक्लो' के ब्रांड एंबेसडर बनने पर खुशी जाहिर की है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यूनीक्लो को जॉइन करने को लेकर मैं बहुत एक्साइटेड हूं। यह मेरे सबसे पसंदीदा क्लोदिंग ब्रांड में से एक है। मुझे इसका स्टाइल, सादगी और एलिगेंस पसंद है।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

    ब्रांड एंबेसडर बनकर गदगद हुईं कटरीना

    कटरीना कैफ ने जाहिर किया है कि उन्हें जपानी कल्चर कितना पसंद है। ऐसे में जपानी कंपनी के साथ जुड़ने पर वह बहुत खुश हैं। 'टाइगर 3' एक्ट्रेस ने कहा, "मैं यूनीक्लो के साथ पार्टनरशिप करके बहुत एक्साइटेड हूं। पर्सनली मुझे जपानी कल्चर और उनके डिजाइन पसंद हैं। यूनीक्लो डेली जरूरी सामान के लिए मेरा फेवरेट ब्रांड बना हुआ है। सालों से मैंने इनके इनोवेटिव और फंक्शनल प्रोडक्ट्स की तारीफ की है।"

    UAE की कंपनी की भी ब्रांड एंबेसडर हैं कटरीना

    ऐसा पहली बार नहीं है, जब कटरीना कैफ को किसी इंटरनेशनल ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है। वह UAE की एयरलाइन कंपनी एतिहाद एयरवेज की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। कटरीना खुद ब्यूटी ब्रांड के ब्यूटी (Kay Beauty) की मालकिन भी हैं। 

    वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म इसी साल दिवाली पर रिलीज होगी।  

    यह भी पढ़ें- Salman Khan: फिर से 'राजश्री' के 'प्रेम' बनेंगे सलमान खान, सूरज बड़जात्या ने एक्टर संग कन्फर्म की अगली फिल्म