Move to Jagran APP

Kartik Aryan ने Akshay Kumar की जगह अपनी फोटो लगाकर पीएम मोदी से की ये अपील, मीम हो रहा वायरल

India Lockdown For 21 Days भारत में 21 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं।

By Mohit PareekEdited By: Published: Wed, 25 Mar 2020 10:15 AM (IST)Updated: Wed, 25 Mar 2020 03:14 PM (IST)
Kartik Aryan ने Akshay Kumar की जगह अपनी फोटो लगाकर पीएम मोदी से की ये अपील, मीम हो रहा वायरल

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के कहर और डर की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन तक लॉकडाउन करने का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स इसके समर्थन में सामने आए हैं और लोगों से घर में रहने की अपील भी कर रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर जागरूकता के साथ मजाक का दौर भी जारी है। कार्तिक आर्यन ने भी एक मीम शेयर किया है, जिसमें अक्षय कुमार की जगह खुद की फोटो लगाकर पीएम मोदी से एक अपील की है।

loksabha election banner

दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अक्षय कुमार के स्थान पर खुद की तस्वीर लगा रखी है। यह फिल्म 'फिर हेराफेरी' का उस वक्त का सीन है, जब अक्षय कुमार राजपाल यादव से 21 दिन में पैसे डबल करने की बात करते हैं। कार्तिक आर्यन की इस फोटो में लिखा हुआ है- 'मोदी जी ये लोग ऐसे नहीं मानेंगे... ये सुनना चाहते हैं 21 दिन में पैसा डबल।' अब लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं और शेयर कर रहे हैं।

Coronavirus के डर के बीच वायरल हो गया 3 इडियट्स फिल्म का ये वीडियो, जानें- क्यों कोरोना से जोड़ रहे हैं लोग?

 

View this post on Instagram

21 din mein Paisa Double

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

अभी तक करीब 5 लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। वहीं, पिछले कई दिनों से कार्तिक आर्यन घर पर ही हैं और अलग अलग अंदाज में अपना टाइम पास कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बर्तन धोने की तस्वीर शेयर की थी। कार्तिक कार्तिक ने भी इस बात को आगे बढ़ाते हुए ऐसा कोई भी काम ना करने की अपील की, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को सपोर्ट मिले।

 

View this post on Instagram

My Appeal in my Style Social Distancing is the only solution, yet 🙏🏽

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on

इससे पहले कार्तिक आर्यन ने 'प्यार का पंचनामा' वाले अंदाज़ में पांच मिनट लम्बा मोनोलॉग तैयार किया। कार्तिक ने इस बार जो मोनोलॉग किया है, उसमें ऐसे लोगों को लेकर शिकायत की गयी है, जो कोरोना वायरस के प्रकोप के बावजूद स्वास्थ्य संगठनों की अपील को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं।

कार्तिक का लगभग ढाई मिनट का मोनोलॉग इंरटनेट पर वायरल हो रहा है। कार्तिक आर्यन के अलावा कई सेलेब्स भी लंबे समय से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर बता रहे हैं कि आखिर वो इन दिनों घर पर कैसे टाइम पास कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर इन दिनों सेलेब्स ज्यादा एक्टिव हैं।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.