Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kargil Vijay Diwas 2019: जब लड़ाई के बीच Raveena Tandon के नाम का गिफ्ट Nawaz Sharif को भेजा गया

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 27 Jul 2019 07:19 AM (IST)

    Kargil Vijay Diwas 2019 पाकिस्तान के नवाज शरीफ की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस Raveena Tandon थींl

    Kargil Vijay Diwas 2019: जब लड़ाई के बीच Raveena Tandon के नाम का गिफ्ट Nawaz Sharif को भेजा गया

    नई दिल्ली, जेएनएनl कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2019) पर आप लोगों को यह जानकर हैरानी होगी कि भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में रवीना टंडन (Raveena Tandon) के नाम पर भारतीय सेना की ओर से तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री (Nawaz Sharif) को एक उपहार भेजा गया था और उपहार में एक युद्धक बम थाl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस उपहार की यादें आज भी दोनों देशों के लोगों के बीच ताजा हैंl

    गौरतलब है कि यह उपहार भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को गुस्से में भेजा गया थाl दरअसल यह उपहार पाकिस्तान के नवाज शरीफ की पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन से जुड़ा हुआ थाl खास बात यह है कि जब यह बम कारगिल वॉर में उपयोग किया गया थाl तब उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था लेकिन जब बाद में उन्हें इस बारे में पता चला तब उन्हें बहुत ख़ुशी हुईl

    इस उपहार को पाकिस्तान भेजते समय सेना ने भारत सरकार से भी चर्चा नहीं की थीl यह गिफ्ट कुछ नहीं बल्कि एक मिसाइल वॉर हैड है, जिस पर अंग्रेजी में लिखा है,’FROM RAVEENA TONDON TO NAWAJ SHARIF’ और इसके बीच में एक दिल बना दिया गया थाl इस तस्वीर में एक सैनिक उस मिसाइल वॉर हैड को पाकिस्तान पर दागने के लिए ले जाते नजर आ रहा हैl

    जब कारगिल की लड़ाई अपने पीक पर थी और भारत जीत रहा था तब सैनिकों ने इसे प्लान कियाl इसके पीछे कारण दिया जाता है कि कई बार ऐसा हुआ था कि पाक सैनिकों की राइफलों की गोली खाकर वीरगति को प्राप्त हुए किसी अधिकारी की जब बॉडी उठानी होती थी, तो वो भारतीय सैनिक से कहते थे कि दम है तो उठाओ या फिर रवीना या माधुरी को सौंप दो, इसके बाद हम तुम्हें बॉडी ले जाने देंगेl

    यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas पर दहाड़ा बॉलीवुड, वंदन करते हुए इस तरह गरजा, How’s The Josh?

    इन वाकयो के कारण भारतीय सेना के जवान गुस्से में थे और उन्होंने ऐसा कदम उठाया थाl भारत ने कारगिल युद्ध जीता और पाकिस्तान को धुल चटा दी थीl

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप