Move to Jagran APP

Kargil Vijay Diwas 2019 पर दहाड़ा बॉलीवुड, वंदन करते हुए इस तरह गरजा, How’s The Josh?

Kargil Vijay Diwas 2019 पर Amitabh Bachchan Akashay Kumar Vicky Kaushal और Vivek Oberoi ने जवानों को श्रद्धांजलि दी हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Published: Fri, 26 Jul 2019 04:10 PM (IST)Updated: Fri, 26 Jul 2019 04:11 PM (IST)
Kargil Vijay Diwas 2019 पर दहाड़ा बॉलीवुड, वंदन करते हुए इस तरह गरजा, How’s The Josh?

नई दिल्ली, जेएनएनl कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas 2019) पर फिल्म कलाकारों ने देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले बलिदानी सैनिकों को अभिवादन करते हुए पूछा है How’s The Josh?

loksabha election banner

गौरतलब है कि आज ही के दिन भारत ने कारगिल वॉर (Kargil War) में पाकिस्तान को धुल चटाई थींl

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने जवानों को शुभकामनाएं देते हुए एक पोस्ट शेयर करते हुए वाह लिखा हैंl इस पोस्ट में लिखा हैं,’इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये ऐलान, अंधेरे हार गए, जिंदाबाद हिन्दोस्तानl’

वहीं फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा हैं,’मुझे पुस्तकें पढ़ने में रूचि नहीं हैं लेकिन आज मैं कारगिल विजय दिवस के 20 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपने वीरगति को प्राप्त हुए जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए मैंने शिव अरूर और राहुल सिंह की लिखी Indias Most Fearless उठाई हैंl हम कभी भी अपने जवानों के बलिदान को न भूलें जिनके कारण साहस और हिरोइस्म के कारण हम प्रतिदिन शांति से रह पाते हैंl’

फिल्म Uri-The Surgical Strike के अभिनेता विकी कौशल ने सेना के जवानों को बधाई देते हुए लिखा,’मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म उरी एक बार फिर आज रिलीज हो रही हैंl जोकि कारगिल विजय दिवस के अवसर पर महाराष्ट्र के 500 सिनेमाघरों में दिखाई जाएगीl मैं इस अवसर पर महाराष्ट्र सरकार का भी आभार व्यक्त करता हूंl जय हिंदl’

यह भी पढ़ें: Judgementall Hai Kya, Experimental भी, Kangana-Rajkummar की जोड़ी को दर्शकों ने दिए इतने स्टार

वहीं फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय ने लिखा,’मैं हर उस वीरगति को प्राप्त हुए सैनिक को श्रद्धांजलि देता हूं जो निडर होकर लड़ा और अपना जीवन हमारे लिए, हमारी सुरक्षा और देश के लिए बलिदान कर गयाl मैं उन सभी के शौर्य को और उनके परिवार के बलिदान को वंदन करता हूंl हम सदा उनके ऋणी रहेंगेl जय हिंदl' 

गौरतलब है कि कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए सभी जवानों को यह कृतज्ञ राष्ट्र भावभीनी आंखों से श्रद्धांजलि देता हैंl

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.