Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना रनोट ने रणबीर कपूर को 'दुर्योधन' और करण जौहर को बताया 'शकुनि', सुशांत सिंह राजपूत का भी किया जिक्र

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sun, 11 Jun 2023 03:41 PM (IST)

    Kangana Ranaut On Karan johar Ranbir Kapoor कंगना रनोट ने एक बार फिर करण जौहर और रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में करण को शकुनि और रणबीर को दुर्योधन बता दिया है। 

    Hero Image
    Kangana Ranaut called Ranbir Kapoor as Duryodhan and Karan Johar as Shakuni

    नई दिल्ली, जेएनएन। नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर की कास्टिंग की आलोचना करने के बाद कंगना रनोट ने उन्हें दुर्योधन और करण जौहर को शकुनि तक कह दिया है। रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने शक जाहिर किया कि रणबीर और करण ही थे जो सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी फर्जी ब्लाइंड आइटम पब्लिश करते वाले थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना ने साधा करण-रणबीर पर निशाना

    कंगना ने करण और रणबीर कपूर पर उनके खिलाफ हर तरह की 'गलत अफवाह' फैलाने का भी आरोप लगाया और कहा कि उन्होंने उनके और ऋतिक रोशन की लड़ाई में 'जबरन रेफरी की भूमिका' निभाने की कोशिश की थी। कंगना ने दावा किया कि फिलहाल उनकी स्थिति नहीं है, लेकिन वादा किया कि जब भी वो सत्ता में आएंगी तब इन लोगों की ऐसी हरकतों का पर्दाफाश करेंगी। उन्होंने कहा कि उनके पास जो भी कुछ है वो इन्हें सलाखों के पीछे भेजने के लिए काफी है। साथ ही उन्होंने फैंस को साथ देने के लिए धन्यवाद दिया।

    बताया दुर्योधन और शकुनि

    कंगना ने लिखा, "कल की स्टोरी को आगे बढ़ाती हूं, बता दूं कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत तरह के खतरे हैं, लेकिन इससे भी बदतर यह दुर्योधन (सफेद चूहा) और शकुनी (पापा जो) की जोड़ी है ... वे खुद को सबसे ज्यादा गॉसिप करने वाले, जलनखोर और इनसिक्योर बता चुके हैं... पूरी फिल्म इंडस्ट्री यह जानती है, वे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ सभी नकली ब्लाइंड आइटम के पीछे मुख्य संदिग्ध थे... जिसने उन्हें मजबूर किया आत्महत्या करने के लिए...

    सुशांत सिंह का भी आया जिक्र

    कंगना ने आगे लिखा- उन्होंने मेरे खिलाफ हर तरह की गंदी अफवाहें भी फैलाईं और मेरी और एचआर की लड़ाई में जबरन रेफरी की भूमिका निभाई... उसके बाद इन्होंने मेरी जिंदगी और करियर में  दखल देना शुरू कर दिया।"  उन्होंने यह भी कहा, "चूंकि मैंने अपनी इस तरह की जासूसी करने वालों का पर्दाफाश किया है,  इसलिए मेरे खिलाफ खराब पीआर और मेरी फिल्मों की ऐसी गतिविधियां काफी कम हो गई हैं ... हो सकता है कि आज मैं इस स्थिति में ना हूं .... लेकिन मैं एक लेती हूं शपथ लें कि जब भी मैं सत्ता में आऊंगी, मैं ऐसे लोगों को बेनकाब करूंगी।

    फैंस को कहा धन्यवाद

    कंगना ने आगे कहा, 'मैं ऐसे लोगों की अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश करूंगा, जिनमें डार्क वेब, हैकिंग, जासूसी और मानहानि करने वाले शामिल हैं.... यह उनके लिए सलाखों के पीछे करने के लिए पर्याप्त होगा ... मेरा साथ देने के लिए आप लोगों का धन्यवाद, हाल ही में उनके डूबते करियर ने उन्हें अपने जीवन पर अधिक ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया है अन्यथा इस उद्योग में काम करना असंभव था..."

    मीडिया को सुनाई खरी-खरी

    कंगना ने आखिर में कहा, "चूंकि वे दिवालिया हैं और मीडिया धीमी मौत मर गया है क्योंकि अब सोशल मीडिया ही एकमात्र मीडिया है, अब समाचारों का एकमात्र स्रोत सेलिब्रिटीज के अपने अकाउंट हैं। समाज में इस नए बदलाव के साथ मेरी आवाज अधिक सुनाई दे रही है, वर्ना मैं सालों तक वही बातें कही लेकिन, किसी भी मीडिया ने जो कहा वह नहीं किया और उन्होंने मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर और मेरे खिलाफ उनका उपयोग करने में भारी मात्रा में पैसा खर्च किया .... लेकिन फिर महान पतन बॉलीवुड का हुआ, साम्राज्यों का पतन हुआ .... यहां अब हम नए तरीके से भारतीय फिल्म उद्योग के उदय को देख रहे हैं।