Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Janhvi Kapoor को जब ड्राइवर से लेने पड़े पैसे उधार, जाने क्यों हुआ ये हाल, देखें Viral Video

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 16 Aug 2019 06:31 PM (IST)

    Janhvi Kapoor करण जोहर की फिल्म तख्त में जल्द नजर आएंगीl

    Janhvi Kapoor को जब ड्राइवर से लेने पड़े पैसे उधार, जाने क्यों हुआ ये हाल, देखें Viral Video

    नई दिल्ली, जेएनएनl दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा हैl इसमें जाह्नवी कपूर अपने ड्राइवर से पैसे उधार मांग रही हैंl ऐसी नौबत इसलिए आई है क्योंकि उनके पास पैसे नहीं थे और एक बच्चा उनके पास आता है और उनसे पैसे मांगने लगता है लेकिन उनके पास पैसे नहीं होते और वह बच्चा पैसे मांगते मांगते उनकी गाड़ी के पास तक चला आता हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद जाह्नवी कपूर अपने ड्राइवर से पैसे मांगकर उस बच्चे को देती हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #janhvikapoor genuinely out of cash but driver lends as a girl child wanted help👍 #viralbhayani @viralbhayani

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

    फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में उनकी भूमिका लोगों को बहुत पसंद आई थीl जाह्नवी कपूर के फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैंl अब जाह्नवी कपूर का एक नया वीडियो वायरल हो रहा हैl इस वीडियो को देखकर पता चलता है कि जाह्नवी कपूर घर से निकलते समय साथ में पैसे नहीं रखती और इसके चलते उन्हें पैसे ड्राइवर से उधार लेना पड़ा हैंl

    इस वीडियो को लोग पसंद भी कर रहे हैl इसके पीछे कारण यह है कि इस वीडियो में बच्चे की मासूमियत और ख़ुशी साफ़ देखी जा सकती हैl बच्चे के प्रति जाह्नवी कपूर का अपनापन लोगों को खूब पसंद आ रहा हैंl जाह्नवी कपूर जल्द फिल्म कारगिल गर्ल, गुंजन सक्सेना की बायोपिक और रूहीआफजा में नजर आएंगीl

    यह भी पढ़ें: Exclusive: Nach Baliye 9 के टॉप 3 में आ सकते हैं Prince Narula और Yuvika Chaudhary - Aishwarya

    फिल्म रूहीआफजा में उनके अलावा राजकुमार राव की अहम भूमिका हैंl जाह्नवी कपूर इसके अलावा करण जोहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगीl इस फिल्म को लेकर भी वह बहुत उत्साहित हैंl

    फोटो क्रेडिट - जाह्नवी कपूर instagram