Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jacqueline Fernandez को सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट किया प्राइवेट यॉट, वायनाड पीड़ितों को दान किए करोड़ों

    Updated: Sun, 11 Aug 2024 05:08 PM (IST)

    जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। एक्ट्रेस के 39वें जन्मदिन पर जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने उनका बर्थडे और स्पेशल बनाने के लिए एक यॉट गिफ्ट किया है। यही नहीं उन्होंने जैकलीन के 100 फैन को भी तोहफा दिया है। जेल से सुकेश ने जैकलीन के लिए एक लव लेटर भी लिखा है।

    Hero Image
    जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश ने दिया करोड़ों का गिफ्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जैकलीन फर्नांडिस काफी समय से ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ नाम जुड़ने को लेकर चर्चा में हैं। दोनों की साथ में फोटोज भी वायरल हुई थी। सुकेश भले ही आज जेल में बंद हैं, लेकिन वह अक्सर जैकलीन के लिए लव लेटर भेजता रहता है। इसी साल मार्च में उसने महिला दिवस पर एक्ट्रेस को स्पेशल फील कराया था, अब उसने जैकलीन के बर्थडे पर एक लव लेटर भेजा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज (11 अगस्त) जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) 39 साल की हो गई हैं। कुछ समय पहले सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस से वादा किया था कि वह लेडी जैकलीन के नाम से उन्हें एक प्राइवेट यॉट गिफ्ट करेगा।

    जैकलीन के लिए सुकेश ने लिखा लव लेटर

    सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली की मंडोली जेल से जैकलीन फर्नांडिस के लिए एक नया लव लेटर लिखा है जिसमें उसने एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है। सुकेश ने लिखा, "लव यू माय जान। बेबी जैसा मैं हमेशा कहता हूं कि लोग हर साल बड़े होते हैं, लेकिन आप हर दिन जवान हो रहे हो, हर साल पहले से ज्यादा खूबसूरत हो रहे है। बेबी, यह मेरा साल का फेवरेट सेलिब्रेशन होता है। मैं आपको सेलिब्रेट करना का इंतजार कर रहा हूं। हम एक साथ जश्न मनाए बिना इस सेलिब्रेशन का एक और साल मनाएंगे, हालांकि हमारे विचार और हमारी आत्माएं जुड़ी हुई हैं, चाहे हम एक-दूसरे से कितने भी दूर हों।"

    यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को फिर मिला Sukesh Chandrashekhar का लव लेटर, वैलेंटाइन डे का दिया खास गिफ्ट

    जैकलीन के लिए सुकेश ने दान किए करोड़ों रुपये

    सोशल वर्क में इंट्रेस्ट रखने वाली जैकलीन के लिए सुकेश ने वायनाड पीड़ितों को 15 करोड़ रुपये दान किए हैं। सुकेश ने यह भी बताया है कि उसने जैकलीन को वही यॉट किया है, जो उन्होंने 2021 में फाइनल किया था। सुकेश ने लिखा, "आपके साथ नौकायन करने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही मैं वादा करता हूं कि कोई भी इसे मुझसे नहीं छीन सकता क्योंकि यह सब टैक्स चुकाया गया है और पूरी तरह से लीगल है।"

    उसने जैकलीन के उन 100 फैंस को आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) गिफ्ट किया है, जिन्होंने उनका गाना यिमी यिमी (Yimmy Yimmy) को हिट बनाया है। उसने जैकलीन को अपनी रोशनी बताया है।

    यह भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez Case: 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीस की बढ़ी मुसीबत, ED ने भेजा समन