Move to Jagran APP

जानिए, क्‍यों इरफान खान नहीं बनना चाहते बॉलीवुड का नंबर वन हीरो

इरफान खान का मानना है कि बॉलीवुड में सबसे आगे निकलने की होड़ से फिल्मों के विषय को चुनने की आजादी खत्म हो जाएगी। इसलिए वह नंबर वन नहीं बनना चाहते हैं।

By Tilak RajEdited By: Published: Wed, 27 Jul 2016 08:55 AM (IST)Updated: Wed, 27 Jul 2016 09:03 AM (IST)

मुंबई (पीटीआई)। कहते हैं कि नंबर वन बनने की चाहत ही इंसान को सफलता की सीढि़यां चढ़ाती है। लेकिन इरफान खान को नंबर वन बनने की चाहत नहीं है। हाल ही में निशिकांत कामत के निर्देशन में बनी फिल्म 'मदारी' के लिए काफी तारीफ पाने वाले अभिनेता इरफान खान सिर्फ बेहतर काम करना चाहते हैं।

इरफान कहते हैं, 'मैं नंबर वन बनने की चूहा दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता हूं। दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री में सबसे आगे निकलने की होड़ से फिल्मों के विषय को चुनने की आजादी खत्म हो जाएगी। फिर मैं अपने दिल का काम नहीं कर पाऊंगा। बस इसीलिए मुझे इस दौड़ में शामिल होने में कतई दिलचस्पी नहीं है।'

देखिए अक्षय कुमार के बेटे हो गए हैं कितने हैंडसम, मिस्ट्री गर्ल भी है साथ

वह कहते हैं, 'एक अभिनेता और फिल्म निर्माता के तौर पर मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्में भी लागत से दोगुनी कमाई करें, लेकिन मैं इसकी परवाह नहीं करना चाहता हूं। लेकिन मैं नंबर गेम 100 करोड़ या 200 करोड़ रुपये कमाने की दौड़ में शामिल नहीं होना चाहता हूं। मैं इन चीजों के बारे में सोचता ही नहीं हूं, बस अच्छा काम करना चाहता हूं।'

फिल्म बनने के बाद उसे प्रमोट करना भी आजकल एक बड़ा काम हो गया है। इरफान कहते हैं, 'प्रमोशन मेरे लिए सिर्फ लोगों को फिल्म के बारे में समझाने का संघर्ष है। मेरे पास फिल्म के बारे में हर पांच मिनट बाद बताने के लिए पैसे नहीं हैं। मैं अपनी हर फिल्म के साथ प्रमोशन की अलग योजना बनाने में विश्वास रखता हूं।'

बहन प्रियंका चोपड़ा के बारे में ये क्या कह गईं परिणीति चोपड़ा

इरफान जल्द ही एक हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं, जो कि रोमांटिक फिल्म होगी।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.