Move to Jagran APP

IPL 2024 Final: बीमार पड़ने के बाद भी टीम को सपोर्ट करने से नहीं रुके Shah Rukh Khan, परिवार संग पहुंचे चेन्नई

26 मई रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) का होने जा रहा है। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच होने जा रहा है। ऐसे में बॉलीवुड के किंग शाह रुख खान अपनी टीम को करने पहुंच रहे हैं । रविवार को उन्होंने परिवार के साथ चेन्नई के लिए उड़ान भरी है ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Published: Sun, 26 May 2024 03:10 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2024 03:10 PM (IST)
Shah Rukh Khan Chennai For IPL Finale

 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  दो महीने के इंतजार के बाद आज 26 मई रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024)  का फिनाले होने जा रहा है। ये फिनाले मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाने वाला है।

पूरे देश को शाम 7.30 का इंतजार है। जब ये दो टीम चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरेगी। फैंस और सेलेब्स ने स्टेडियम में पहुंचा शुरू कर दिया है। बॉलीवुड के किंग खान ने भी चेन्नई के लिए उड़ान भर ली है।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के अस्पताल में एडमिट होने के बाद बढ़ी मलाइका अरोड़ा की चिंता, भयंकर गर्मी से बचने का बताया नुस्खा

परिवार के साथ चेन्नई रवाना हुए किंग खान

शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)  ने रविवार दोपहर को चेन्नई  के लिए उड़ान भर ली है। खान परिवार अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को चीयर करने पहुंच रहे हैं। एक्टर अपनी टीम के लिए बेहद समर्पित हैं और दो महीने से वह हर मैच का हिस्सा बने हैं। अब एक बार फिर शाह रुख खान मोर्चा संभालने के लिए तैयार हैं। बीते दिनों डिहाइड्रेशन और हीट स्ट्रोक से तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती रहने के बावजूद शाह रुख प्राइवेट एयरपोर्ट से चेन्नई रवाना होते नजर आए। हालांकि, इस दौरान  मीडिया से उन्होंने खुद को छिपाने की पूरी कोशिश की। इस दौरान सुहाना खान, बेटे अबराम और आर्यन भी नजर आए।

पांडे फैमिली भी पहुंची मैच देखने

शाह रुख खान के परिवार के साथ-साथ पांडे फैमिली भी प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आईं। एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक्टर चंकी पांडे भी शाह रुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स  को सपोर्ट करने के लिए  चेन्नई के लिए रवाना हुए।

शाह रुख खान की आने वाली फिल्में

शाह रुख खान के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो बीते साल वह तीन फिल्मों में नजर आए थे। जो पर्दे पर सुपरहिट  हुई थीं। इसमें ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’ शामिल थी। वहीं, अब शाह रुख YRF की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान और किंग में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan के बेटे AbRam ने की रिंकू सिंह को बॉलिंग, देखते रह गए किंग खान


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.