Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी ने अनुराग कश्यप पर लगाया गाना चोरी का आरोप, बोलीं- सॉन्ग चुराने के लिए केस कर दूंगी...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 14 Jan 2023 05:58 PM (IST)

    Huma Qureshi accused Anurag Kashyap हुमा कुरैशी ने डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर उनका गाना चुराने का इल्जाम लगाया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों के बीच काफी मजेदार बहस चली जिस पर अनुराग कश्यप ने ये जावब दिया।

    Hero Image
    Huma Qureshi accused Anurag Kashyap of stealing her song says I will sue you

    नई दिल्ली, जेएनएन। हुमा कुरैशी को बॉलीवुड में लाने का श्रेय जाता है डायरेक्टर अनुराग कश्यप को उन्होंने ही फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में इन्हें चांस दिया था। इन दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी है। हाल ही में हुमा ने सोशल मीडिया पर अनुराग कश्यप पर अपना गाना चुराने का आरोप लगाया। साथ ही केस करने की धमकी भी दी है। उनके दावे का जवाब देते हुए अनुराग कश्यप ने कहा कि गाना चोरी हो सकता है लेकिन इसे कभी रिलीज नहीं किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुमा कुरैशी ने लगाया अनुराग कश्यप पर इल्जाम

    बता दें कि ये सारी बातें मजाक में चल रही थीं। हुमा कुरैशी ने अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'डीजे मोहब्बत' का एक क्लिप शेयर किया और लिखा, 'मैं अमित त्रिवेदी और अनुराग कश्यप पर मेरा गाना चुराने का मुकदमा कर रही हूं।' अनुराग ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी पोस्ट को री-शेयर किया और लिखा, 'हाहाहा और इसे कभी रिलीज नहीं किया गया।'

    केस करने की दी धमकी

    बता दें कि हुमा को आपने हाल ही में फिल्म डबल एक्सेल में देखा है, जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही थी। इस फिल्म में हुमा के साथ सोनाक्षी सिंहा भी नजर आईं। हुमा ने वेब सीरीज महारानी से काफी सुर्खियां बटोरीं अब इसके तीसरे सीजन की तैयारी चल रही है।

    इस फिल्म का रहे हैं डायरेक्ट

    तो वहीं अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म डीजे मोहब्बत में करण मेहरा और अलाया एफ लीड रोल में हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए, अनुराग ने पहले टीजर लॉन्च पर मीडिया को बताया था कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है। मुझे इस फिल्म के साथ अपने जीवन के अगले चरण में जाने में बहुत अच्छा लग रहा है।'

    डबल एक्सेल में नजर आ चुकी हैं हुमा

    हाल ही में दिए इंटरव्यू में हुमा ने अनुराग के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया जब उन्होंने आमिर खान के साथ एक सैमसंग एड को डायरेक्ट किया था और उनसे एक फिल्म का वादा किया था। हुमा ने कहा कि वह इतनी मूर्ख हैं कि उन्होंने उन्हें बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर में रोल के लिए उन्होंने कोई भी ऑडिशन नहीं दिया था। 

      

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry: TV की पॉपुलर बहू और एक्स कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, अब लगेगा 440 बोल्ट का झटका

    Shehnaaz Gill Video: शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर कातिलाना वीडियो किया शेयर, फैंस ने कहा- सिद्धार्थ शुक्ला की..