Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry: TV की पॉपुलर बहू और एक्स कंटेस्टेंट की होगी एंट्री, अब लगेगा 440 बोल्ट का झटका

    Bigg Boss 16 Wild Card Entry बिग बॉस 16 में अब्दु रोजिक और साजिद खान बाहर हो चुके है। अब घरवालों को नया शॉक देने के लिए बिग बॉस के मेकर्स ने मास्टर प्लान बनाया है वाइल्ड कार्ड एंट्री का...

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sat, 14 Jan 2023 02:32 PM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss 16 Wild Card Entry devoleena bhattacharjee and rajiv adatia enter in BB16

    नई दिल्ली, जेएनएन। bigg boss 16 wild card Entry: बिग बॉस 16 जैसे-जैसे अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है इसके ट्विस्ट एंड टर्न बढ़ते जा रहे हैं। एक तरफ तो सलमान खान ने श्रीजिता डे को घर से बेघर करने का फरमान सुना दिया तो वहीं घर से अब्दु रोजिक की विदाई हो गई। इसके बाद तो लोग ये देखकर शॉक्ड रह गए कि 'बिग बॉस के दामाद' कहे जाने वाले साजिद खान भी घर से एविक्ट हो गए हैं। अब एक दम से शो से तीन लोग चले तो इसकी भरपाई करने के लिए मेकर्स ने दो वाइल्ड कार्ड की प्लानिंग कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बॉस से बाहर हुए साजिद-अब्दु

    बिग बॉस 15 यानी पिछले सीजन में नजर आ चुके दो कंटेस्टेंट्स अब घर में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं। पहली हैं देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्होंने हाल ही में सात फेरे लिए तो दूसरे हैं शमिता शेट्टी के राखी ब्रदर राजीव अदातिया। इन दोनों को बिग बॉस 16 में अब्दु और साजिद के जगह लाने की तैयारी चल रही है। राजीव हालांकि पिछले सीजन में भी कुछ खास नहीं कर पाए थे।

    देवेलीना-राजीव की होगी एंट्री

    देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख के साथ शादी को लेकर सुर्खियों में छाई हुईं थीं। लोगों ने इस इंटर रिलीजन मैरेज के लिए एक्ट्रेस को आंड़े हाथों लिया था। तो वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस बार वो बिग बॉस के घर में जाएंगे कि नहीं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो तो मेरे लिए दूसरे घर जैसा है। छोटे पर्दे की ये गोपी बहू बिग बॉस में प्रतीक सहजपाल के साथ नजदीकियों को लेकर चर्चा में थीं।

    मेकर्स का मास्टर प्लान

    राजीव अदातिया को आने के पीछे बिग बॉस के मेकर्स का क्या प्लान है ये तो वही जाने पर आने वाले वीकेंड का वार में ऐसा हो सकता है कि आपको सलमान खान नजर नहीं आएं। रिपोर्ट्स हैं कि सलमान की जगह करण जौहर शो को होस्ट करेंगे। सलमान खान अब फिनाले में ही नजर आएंगे।

    ये भी पढ़ें

    Rakhi Sawant-Adil Khan: राखी सावंत और आदिल का लिपलॉक वीडियो हुआ वायरल , लोगों ने कहा- इस्लाम की शहजादी 

    Gandhi Godse Ek Yudh को लेकर राजकुमार संतोषी के मन में था डर, CBFC नहीं करेगी फिल्म को पास, लेकिन