Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं यहां तबसे हूं जबसे यूट्यूब...' Honey Singh ने निगेटिव कमेंट्स करने वालों पर कसा तंज, लोगों ने किया चीयर

    रैपर यो यो हनी सिंह इन दिनों अपने इंडिया में अपने मिलियनेयर टूर पर हैं। मुंबई के बाद एक्टर ने 28 फरवरी को लखनऊ में परफॉर्म किया। हनी सिंह लगातार अपनी परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत रहे हैं। इस दौरान उन्होंने निगेटिव कमेंट्स करने वालों को भी जमकर सुनाया। सिंगर ने कहा कि वो यहां तबसे हैं जब यूट्यूब भी नहीं था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Sun, 02 Mar 2025 03:18 PM (IST)
    Hero Image
    हनी सिंह ने कसा तंज (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हनी सिंह (Honey Singh) स्टेज पर दमदार वापस कर चुके हैं। अपने मिलियनेयर इंडिया टूर (Millionaire India Tour) के साथ वो अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट करके आग लगा रहे हैं। हालांकि इस दौरान उन्हें कुछ क्रिटिक्स का भी सामना करना पड़ा। 28 फरवरी को अपने लखनऊ कॉन्सर्ट के दौरान, रैपर ने यूट्यूब पॉडकास्ट पर उन्हें ट्रोल करने वालों को खरी-खोटी सुनाई। इस बात से ये तो साफ हो गया कि सिंगर के हौसले को डिगा पाना मुमकिन नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस ने दिया हनी सिंह का साथ

    इसके अलावा हनी सिंह ने अपनी कई पर्सनल चीजें भी शेयर कीं। एक्टर ने बताया कि उन्होंने जीवनशैली में क्या बदलाव किया है। हनी सिंह ने कहा, “इन दिनों बहुत सारे लोग यूट्यूब पर पॉडकास्ट करते हैं। मेरे बारे में उल्टा सीधा बोलते हैं। उनको ये बताओ, हम यहां तबसे हैं जब यूट्यूब भी नहीं था। ये बाल ऐसे ही थोड़ी ना सफेद हुए हैं।" हनी सिंह की ये बात सुनकर ऑडियंस भी उन्हें चीयर करती नजर आई।

    यह भी पढ़ें: Honey Singh के गाने Maniac को हिट बनाने वाली भोजपुरी सिंगर कौन, सड़कों पर गाने से लेकर इंटरनेशनल डेब्यू की कहानी

    वहीं अपनी लाइफस्टाइल के बदलाव के बारे में बात करते हुए हनी सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी लाइफस्टाइल में काफी ज्यादा बदलाव किया है और अल्कोहल पूरी तरह से छोड़ दिया है। अब ड्रिंक के तौर पर वो सिर्फ पानी पीते हैं।

    मैं सबसे सेक्सी बूढ़ा - हनी सिंह

    उन्होंने आगे कहा, “अय्याशी की तो दिल खोल कर की, शराब पी तो दिल खोल कर पी। लेकिन मेरे दोस्त, बहनें और भाईयों, मैंने दारू छोड़ दी है। आप भी नशे-वसे छोड़ो। आज कल मैं सिर्फ पानी पी रहा हूं। रैपर ने कहा कि वो दुनिया के सबसे सेक्सी बूढ़ा बनने की कोशिश में हैं।

    इन शहरों में कर चुके हैं परफॉर्म

    हनी सिंह अपने मिलियनेयर इंडिया टूर के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए दो जगह परफॉर्म कर चुके हैं। उन्होंने 22 फरवरी को मुंबई से इसकी शुरुआत की और 28 फरवरी को लखनऊ में अपनी एनर्जी बिखेरी। 1 मार्च को दिल्ली में उनका कॉन्सर्ट हुआ। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे हुए थे।

    यह भी पढ़ें: ‘कमबैक तुम्हें करना पड़ेगा…’ Honey Singh के निशाने पर आए बादशाह-रफ्तार, कॉन्सर्ट में बिना नाम लिए कह दी ये बात