Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tik Tok पर Sapna Choudhary ने शेयर किया 'कजरा मोहब्बत वाला' डांस Video, मचा रहा है धूम

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 09:35 AM (IST)

    Tik Tok पर Sapna Choudhary के इन वीडियोज के लोग दीवाने हैंl इस वीडियो को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैंl

    Tik Tok पर Sapna Choudhary ने शेयर किया 'कजरा मोहब्बत वाला' डांस Video, मचा रहा है धूम

    नई दिल्ली, जेएनएनl गायिका और संगीतकार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का सोशल मीडिया टिक टॉक (Tik Tok) पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैl इसमें सपना चौधरी कजरा मोहब्बत वाला नामक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैंl इस वीडियो में वह थोड़ी अलग लग रही हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में उनके अंदाज और एक्सप्रेशन लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैंl

    गौरतलब है कि सपना चौधरी बॉलीवुड और हरियाणवी गाने पर डांस धूम मचाती रहती हैl उनके कई वीडियो और डांस वीडियोस यूट्यूब पर भी धूम मचाते रहते हैंl सोशल मीडिया पर भी सपना चौधरी के गानों का अलग क्रेज हैl उन्होंने अपना जादू अब टिक टॉक पर भी फैलाना शुरू कर दिया हैl इस वीडियो में सपना चौधरी 'कजरा मोहब्बत वाला' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैंl इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैंl

    सपना चौधरी ने अब टिक टॉक पर अपना एक अकाउंट भी बना लिया हैl जिस पर वह अपना वीडियो अपलोड करती रहती हैंl सपना चौधरी के इन वीडियोज के लोग दीवाने हैंl इस वीडियो को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैंl सपना चौधरी बॉलीवुड के फिल्मों में भी काम कर चुकी हैl इसके अलावा वह गोलमाल 4 फिल्म के गाने पर भी ठुमका लगाते नजर आएंगीl इस गाने को उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया थाl

    यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor को जब ड्राइवर से लेने पड़े पैसे उधार, जाने क्यों हुआ ये हाल, देखें Viral Video

    सपना चौधरी हरियाणा की लोकप्रिय डांसर है और वह स्थानीय कलाकार के तौर पर लोगों का खूब मनोरंजन करती हैंl सपना चौधरी के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैंl 

    फोटो क्रेडिट -सपना चौधरी instagram