Move to Jagran APP

Happy Birthday Tabu: असली नाम से लेकर फिल्मी करियर तक, जानें तब्बू से जुड़ी ये खास बातें

Happy Birthday Tabu बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक तब्बू आज पूरे 47 साल की हो चुकी हैं आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अहम बातें।

By Ifat QureshiEdited By: Published: Mon, 04 Nov 2019 11:26 AM (IST)Updated: Mon, 04 Nov 2019 11:26 AM (IST)
Happy Birthday Tabu: असली नाम से लेकर फिल्मी करियर तक, जानें तब्बू से जुड़ी ये खास बातें

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक तब्बू आज 4 नवंबर को पूरे 47 साल की हो चुकी हैं। ऐसे कम ही लोग हैं जो बॉलीवुड में तब्बू नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस के असली नाम को जानते हैं। अपने एक्टिंग करियर से लेकर कई भाषाओं के ज्ञान तक आज हम आपको बताने जा रहे हैं तब्बू की जिंदगी से जूड़ी कुछ खास बातें।

loksabha election banner

4 नवंबर 1971 में एक हैदराबादी मुस्लिम परिवार में जन्मी तब्बू का असली नाम तबस्सुम फातिमा हाश्मी है। 1980 में आई फिल्म 'बाज़ार' मे एक छोटा सा रोल करने के बाद तब्बू ने 1985 में आई फिल्म 'हम नौजवान' में एक्टर देव आनंद की बेटी का किरदार निभाया था। बतौर लीड एक्ट्रेस तब्बू ने तेलुगू भाषा की फिल्म 'कूली नं 1' में काम किया था।

 

View this post on Instagram

She said Red,Gold and Bold.. @rimpleandharpreet Kolkata

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू की बात करें तो तब्बू ने बोनी कपूर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'प्रेम' से किया था। आठ साल में बनीं इस फिल्म मे तब्बू के साथ संजय कपूर लीड रोल में थे। फिल्म भले ही एक बड़ी फ्लॉप रही थी लेकिन इससे तब्बू के करियर को उड़ान मिल चुकी थी। तब्बू ने अजय देवगन के साथ साल 1995 में 'विजयपथ' में काम किया था जिसके लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू फीमेल के अवॉर्ड से नवाज़ा गया था।

यह भी पढ़ें: Panipat Sanjay Dutt Look: ‘पानीपत’ के पोस्टर में संजय दत्त का वॉरियर लुक, बेटी त्रिशाला ने किया ये कमेंट

तब्बू की साल 1996 में आई फिल्म 'साजन चले ससुराल' और 'जीत' एक बड़ी हिट साबित हुई जिनमें तब्बू की एक्टिंग की खूब सराहना की गई थी, हालांकि इन दोनों फिल्मों में तब्बू के अलावा करिश्मा कपूर भी मौजूद थीं। इसके अलावा साल दर साल तब्बू ने माचिस, बॉर्डर, हेरा फेरी, अस्तित्व जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग की छाप छोड़ी है।

 

View this post on Instagram

20 years today!!!!! Thank you Gulzar Saab. #gulzar #movie#1996

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

आपको बता दें कि तब्बू को हिंदी, अंग्रेजी के अलावा उर्दू, तेलुगू, मराठी, स्पेनिश, मलयालम और तमिल भाषा का भी ज्ञान है। आपको बताते चलें कि तब्बू फिल्म 'दे दे प्यार दे' और सलमान खान स्टारर 'भारत' में नज़र आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो तब्बू जल्द ही फिल्म 'जवानी जानेमन' में मुख्य किरदार निभाते नज़र आने वाली हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.