Move to Jagran APP

Ganesh Chaturthi 2019: ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत, जमकर नाचीं Nia Sharma, देखें वीडियो

Actress Nia Sharma Video Viral गणपति की धूम टीवी शोज़ में भी नज़र आने लगी है। पूजा बैनर्जी शुभावी चोक्से और पार्ट समथान का एक वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब देखा रहा है

By Manoj VashisthEdited By: Published: Mon, 02 Sep 2019 12:07 PM (IST)Updated: Mon, 02 Sep 2019 01:07 PM (IST)
Ganesh Chaturthi 2019: ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत, जमकर नाचीं Nia Sharma, देखें वीडियो
Ganesh Chaturthi 2019: ढोल-नगाड़ों के साथ गणपति बप्पा का स्वागत, जमकर नाचीं Nia Sharma, देखें वीडियो

नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Ganesh Chaturthi 2019: देशभर में आज (2 सितम्बर) को गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह एक ऐसा त्योहार है, जिसे बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के सितारे भी ज़ोरशोर से मनाते हैं। कई सेलेब्रिटीज़ अपने घर गणपति बप्पा का स्वागत करते हैं और उनकी स्थापना करते हैं।

loksabha election banner

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो ढोल की थापों पर ज़बर्दस्त डांस करती नज़र आ रही हैं। निया जिस अंदाज़ में बेतकल्लुफ़ी के साथ बीच रास्ते पर पूरी मस्ती के साथ नाच रही हैं, वो लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है। 

निया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से यह वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है- क्योंकि हम दिल्ली से हैं और हमें बस मौक़ा चाहिए। गणपति बप्पा मोरया। निया अपने एक दोस्त के यहां गणपति बप्पा का स्वागत करने के लिए नाच रही हैं। निया टीवी शो जमाई राजा के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने रिएलिटी शो ख़तरों के खिलाड़ी में भी भाग लिया था। 

यह भी पढे़ं: Ganesh Chaturthi 2019- हिना ख़ान ने की दिल जीतने वाली बात, हो रही ख़ूब तारीफ़

 

 

 

 

View this post on Instagram

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Kyuki hum Dilli se hai aur hume bas mauka chahiye! 💥💯 #ganpathibappamorya #mumbai @cashmakeupartistry @rishabskhanna we were meant to welcome your #ganpatiji🙏 💯🙌!!

A post shared by Nia Sharma (@niasharma90) on

मुंबई समेत पूरे देश में गणपति का त्योहार बड़े श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। सेलेब्रिटीज़ गणेश चतुर्थी पर गणपति की प्रतिमाओं को अपने घरों में स्थापित करते हैं और 10 दिन तक पूजा-पाठ और सत्कार के बाद  गणपति को विसर्जित किया जाता है। 

 

View this post on Instagram

THIS IS US...THE BASUS And we are back with our craziness... We are #LayBhari #dhagalalaglikala @shubhaavi @the_parthsamthaan #kasautiizindagiikay2 #anuragbasu #mohinibasu #niveditabasu

A post shared by Pooja Sandeep Sejwal (@poojabanerjeee) on

गणपति की धूम टीवी शोज़ में भी नज़र आने लगी है। पूजा बैनर्जी, शुभावी चोक्से और पार्ट समथान का एक वीडियो सोशल मीडिया में ख़ूब देखा रहा है, जिसमें ये तीनों ड्रीम गर्ल के धागाली लागली गाने पर थिरकते हुए नज़र आ रहे हैं। तीनों कलाकार शो के गेटअप में हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.