Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुच्छेद 370 पर बनने वाली फिल्म में होंगे Akshay Kumar या John Abraham? सिक्का उछाला गया

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 09:21 AM (IST)

    Akshay Kumar हाल ही में फिल्म Mission Mangal में नजर आए थेl जोकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही हैl

    अनुच्छेद 370 पर बनने वाली फिल्म में होंगे Akshay Kumar या John Abraham? सिक्का उछाला गया

    नई दिल्ली, जेएनएनl अनुच्छेद 370 पर बनने वाली फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) होंगे या जॉन अब्राहम (John Abraham) इस बात का फैसला अक्षय कुमार की माने तो सिक्का उछाल कर किया गया हैl

    खास बात यह है कि जॉन अब्राहम यह टॉस जीत गए है और अब वह इस फिल्म का हिस्सा होंगेl अक्षय कुमार ने यह बातें बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मजाक में कही हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Had a super fun, interactive and enlightening meeting with the future scientists at @inoxmovies today morning . The future definitely looks bright 😁

    A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

    फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि अनुच्छेद 370 पर बनने वाली फिल्म में वह नजर आएंगे या जॉन अब्राहम? क्योंकि इन दोनों के कई सारे मींस वायरल हो रहे हैंl इस पर अक्षय कुमार ने हंसते हुए मजाक में उत्तर दिया कि हम दोनों ने टॉस किया है और जॉन अब्राहम टॉस जीत गए हैं तो अब जॉन अब्राहम यह फिल्म करने वाले हैंl अक्षय इसके इसके बाद फिर हंसने लगते हैंl

    गौरतलब है कि हाल ही में अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से हटा दिया हैl इसके बाद वहां पर अब एक देश एक कानून लागू हो गया हैl इसके चलते लोग अब यह कयास लगा रहे है कि अब इस विषय पर फिल्म बनेगीl ऐसी चर्चाओं को देखते हुए अक्षय कुमार से पूछा गया था कि अगर बनेगी तो वह होंगे या जॉन अब्राहम?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: Zareen Khan का खुलासा, ‘Salman Khan से मेरी शादी होने वाली है' लेकिन...

    अक्षय कुमार हाल ही में फिल्म मिशन मंगल में नजर आए थेl जोकि बॉक्स ऑफिस पर अच्छी चल रही हैl इस फिल्म में भारत द्वारा सफलता से मंगलग्रह पर भेजे गए यान मंगल यान की कहानी को दर्शाया गया हैl