Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIFA Awards में ईशा गुप्ता ने बिखेरा हुस्न का जलवा, पहनी ऐसी ड्रेस कि लुक देख फटी रह गईं यूजर्स की आंखें

    IIFA Awards आईफा अवॉर्ड्स 2023 का जश्न शुरू हो चुका है। फिल्म फ्रेटरनिटी से कई सितारों ने यहां शिरकत कर इस शाम को और खास बना दिया। इस बीच एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का लुक सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 27 May 2023 03:08 PM (IST)
    Hero Image
    File Photo of Esha Gupta. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। IIFA Awards 2023: आईफा अवॉर्ड अपने पूरे शबाब पर है। सितारों से सजे इस खूबसूरत अवॉर्ड फंक्शन में फिल्म फ्रेटरनिटी के कई सितारों ने शिरकत की है। सभी ने अपने बेस्ट लुक में अपीयर करते हुए आईफा के ग्रीन कारपेट पर शटरबग्स को पोज दिया। इस बीच जिस एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेसिंग सेंस से सबका ध्यान खींचा, वह हैं बॉलीवुड की एंजेलिना जोली कही जाने वालीं ईशा गुप्ता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईशा गुप्ता का लुक हुआ वायरल

    शुक्रवार 26 मई को आईफा की म्यूजिकल नाइट का आयोजन हुआ, जिसमें सलमान खान, रकुल प्रीत, नोरा फतेही से लेकर कई स्टार्स ने अपने हुस्न का जलवा दिया। मगर इनमें सबसे ज्यादा लाइमलाइट 'जन्नत 2' की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने। सिल्वर शिमरी गाउन और न्यूड नेकलाइन में ईशा गुप्ता ने बोल्डनेस का ऐसा तड़का लगाया, कि बाकी एक्ट्रेस को वह कड़ी टक्कर देती नजर आ रही थीं।

    आईफा के म्यूजिकल एक्स्ट्रावेगेंजा फंक्शन में ईशा गुप्ता की खूबसूरती देखने लायक बन रही थी। उन्होंने ग्रे शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी। अपने खूबसूरत लुक को उन्होंने ईयररिंग्स, ब्रेसलेट, रिंग और मिलियन डॉलर स्माइल के साथ कम्पलीट किया। एक्ट्रेस ने फैशन डिजाइनर स्टेला मैककार्थी की डिजाइन की हुई ड्रेस में आईफा के ग्रीन कारपेट पर शिरकत की।

    फैंस ने दिया मिक्स रिस्पांस

    ईशा गुप्ता के लुक पर फैंस ने काफी तारीफ की है। अधिकतर यूजर्स को उनका स्टाइल स्टेटमेंट और उसे कैरी करने का अंदाज काफी ज्यादा पसंद आया है। तो वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्होंने उन्हें ट्रोल किया।

    उनकी वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'एक जमाना था जब इन्हीं चीजों को वॉर्डरोब मालफंक्शन' कहा जाता था। इसी तरह एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ऐसी ड्रेस क्यों पहनते हैं, जिससे बार-बार खुद को ढकना पड़े।'

    ईशा गुप्ता वर्कफ्रंट

    ईशा गुप्ता ने इमरान हाशमी की फिल्म जन्नत 2 से की थी। बॉलीवुड में उनका करियर लंबा नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस ने अब तक जितना भी काम किया है, उसके लिए हमेशा उन्हें फैंस से सराहना मिली है। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो उन्हें 'टिप्सी' मूवी में देखा जाएगा। इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक तिजोरी ने किया है, जबकि निर्माता राजू चड्ढा हैं।