Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Entertainment Top News 21 July: प्रोजेक्ट K की पहली झलक आई सामने, रिलीज हुई जाह्नवी-वरुण की बवाल, 5 बढ़ी खबरें

    Entertainment Top News 21 July 2023 आदिपुरुष की असफलता के बाद प्रभास अब अपनी अगली फिल्म प्रोजेक्ट K की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म पिछले कई दिनों से चर्चा में बनी हुई है। वहीं अब प्रोजेक्ट K की पहली झलक जारी कर दी गई है। इसके अलावा नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी फिल्म बवाल भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम कर दी गई है। 

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Fri, 21 Jul 2023 02:49 PM (IST)
    Hero Image
    Entertainment Top News 21 July 2023, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Entertainment Top News 21 July 2023: प्रभास की अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट K काफी वक्त से चर्चा में बनी हुई है। वहीं, अब लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने फिल्म की पहली झलक जारी कर दी है। इसके अलावा वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म बवाल भी रिलीज कर दी है। यहां पढ़ें मनोरंजन जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    द मार्वल्स का नया ट्रेलर हुआ रिलीज

    मारवल को पसंद करने वाले फैंस के लिए खुशखबरी है। इस दिवाली उन्हें मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द मारवल्स' देखने को मिलेगी, जिसका ट्रेलर आउट हो गया। कैप्टन मार्वल के साथ इस बार दो और सुपरहीरोज अपने दुश्मनों से लड़ते नजर आएंगे।  इसमें खूब सारा रोमांच और एक्शन देखने को मिलेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'आदिपुरुष' के मेकर्स को सुप्रीम कोर्ट से राहत

    प्रभास और कृति सेनन स्टारर आदिपुरुष को लेकर एक लंबे समय से विवाद चल रहा है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस माइथोलॉजिकल फिल्म को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जहां लोगों ने फिल्म के मेकर्स पर ये आरोप लगाया था कि उन्होंने लोगों की भावनाओं को इस फिल्म से आहत किया है। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग भी की थी। अब इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने एक बड़ा फैसला लिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    रिलीज हुई वरुण धवन-जाह्नवी कपूर की बवाल

    सिनेमा मनोरंजन के साथ अहम संदेश पहुंचाने का भी जरिया है। सिनेमा की ताकत से फिल्ममेकर नितेश तिवारी बखूबी वाकिफ है। यही वजह है कि चिल्लर पार्टी, दंगल और छिछोरे के बाद वह बवाल में मनोरंजन के साथ सार्थक संदेश देने में कामयाब रहे हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    मणिपुर घटना पर खौला प्रियंका चोपड़ा का खून

    मणिपुर हिंसा को लेकर गहमा गहमी जारी है। हाल ही में राज्य से पुरुषों के एक समूह द्वारा दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाए जाने का वीडियो सामने आए था, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मणिपुर हिंसा के इस वीडियो को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। मामले पर बीते दिन बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया था। वहीं, अब घटर को लेकर प्रियंका चोपड़ा का खून खौल उठा है। यहां पढ़ें पूरी खबर...

    'प्रोजेक्ट K' की पहली झलक आई सामने

    प्रोजेक्ट K साल 2023 की मच अवेटेड फिल्मों में शामिल है। हाल ही में फिल्म से प्रभास का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। वहीं, गुरुवार को मेकर्स ने सैन डिएगो कॉमिक-कॉन में प्रोजेक्ट K की पहली झलक जारी की। इवेंट में फिल्म का टाइटल, रिलीज डेट और टीजर रिलीज किया गया। प्रोजेक्ट K के की इस पहली झलक में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के लुक देखने को मिले। फिल्म के नाम को लेकर काफी वक्त से सस्पेंस बना हुआ था कि आखिरकार प्रोजेक्ट K में K का क्या मतलब है। वहीं, जॉनर की बात करें तो प्रोजेक्ट K एक साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म है। यहां पढ़ें पूरी खबर...